डीजीपी को लेकर सीएम खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के बीच बढ़ी तनातनी, जानिए क्या है पूरा मामला

By बलवंत तक्षक | Published: March 2, 2021 04:06 PM2021-03-02T16:06:41+5:302021-03-02T16:09:02+5:30

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव को सेवा विस्तार मिलने के बाद, राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने गृह सचिव से पद के लिए योग्य अधिकारी "तत्काल" खोजने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है.

haryana DGP Manoj Yadav Chief Minister Manohar Lal Khattar Home Minister Anil Vij bjp  | डीजीपी को लेकर सीएम खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के बीच बढ़ी तनातनी, जानिए क्या है पूरा मामला

खट्टर की तरफ से डीजीपी यादव को पद पर बनाए रखने का बयान दिए जाने के बाद विज नाराज हैं. (file photo)

Highlightsमनोज यादव ने 21 फरवरी 2019 को डीजीपी का पदभार संभाला था.मनोज यादव ने दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है.भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े हरियाणा में संगठन की बैठक के सिलिसले में चंडीगढ़ आए हुए हैं.

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के बीच डीजीपी मनोज यादव को लेकर चल रहा विवाद भाजपा आलाकमान तक पहुंच गया है.

भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े हरियाणा में संगठन की बैठक के सिलिसले में चंडीगढ़ आए हुए हैं. इस दौरान तावड़े का विज से मिलने का कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था, लेकिन विज ने बंद कमरे में करीब एक घंटे तक तावड़े से मंत्रणा की.

खट्टर की तरफ से डीजीपी यादव को पद पर बनाए रखने का बयान दिए जाने के बाद विज नाराज हैं. विज और तावड़े के बीच बैठक को इसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, विज ने बैठक के बाद सफाई दी कि डीजीपी के मुद्दे पर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई.

माना जा रहा है कि विज के नाराजगी जाहिर करने के बाद पार्टी आलाकमान की ओर से तावड़े को इस बारे में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. मामला गृह विभाग से जुड़ा होने के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा तक भी पहुंच चुका है. विज जल्दी से हार मानने वालों में नहीं हैं.

यह है मुद्दा ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अगले कुछ दिनों में भाजपा आलाकमान की तरफ से इस मामले में दखल दिया जा सकता है. मुख्यमंत्री डीजीपी मनोज यादव को हरियाणा में रखने के पक्ष में हैं, जबकि विज उन्हें हटाकर केंद्र में भेजने पर अड़े हुए हैं. अनिल विज इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार के पत्रों का हवाला देकर गृह सचिव राजीव अरोड़ा से जवाब भी मांग चुके हैं. विज को अब गृह सचिव के जवाब का इंतजार है.

Web Title: haryana DGP Manoj Yadav Chief Minister Manohar Lal Khattar Home Minister Anil Vij bjp 

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे