गुजरात निकाय चुनाव परिणाम: मतगणना शुरू, 1400 ग्राम पंचायतों में बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर

By स्वाति सिंह | Published: February 19, 2018 08:04 AM2018-02-19T08:04:11+5:302018-02-19T09:52:43+5:30

Gujarat civic results 2018: यहां 75 नगरपालिकाओं, दो जिला पंचायत, 17 तालुका पंचायत और करीब 1,400 ग्राम पंचायतों में आज नतीजे आनें हैं। इसके अलावा छह अन्य नगरपालिकाओं की सात सीटों पर भी उपचुनाव के भी परिणाम आज ही आने हैं। 

Gujarat civic results: BJP and Congress confident of victory, Counting begin | गुजरात निकाय चुनाव परिणाम: मतगणना शुरू, 1400 ग्राम पंचायतों में बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर

गुजरात नगर निकाय चुनाव परिणाम 2018| Gujarat Municipality Election Result 2018

अहमदाबाद, 19 फरवरी: गुजरात निकाय चुनावों की गिनती सोमवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। शुरआती रुझानों में बीजेपी को 17 वही कांग्रेस को 13 से आगे चल रही है। गुजरात की 75 नगरपालिकाओं, दो जिला पंचायत, 17 तालुका पंचायत और करीब 1,400 ग्राम पंचायतों के चुनाव के नतीजे आने हैं। इसके अलावा छह अन्य नगरपालिकाओं की सात सीटों पर भी उपचुनाव के भी परिणाम आज ही आने हैं। 

यह भी पढ़ें: गुजरात निकाय चुनाव: वोटिंग शुरू, 19 को आएंगे नतीजे

यह मतदान 17 फरवरी को 522  नगरपालिका बोर्डों के साथ 1988 सीटों के लिए हुए थे। यहां कुल 2,763 मतदान केंद्र हैं जिनमे से 530 बूथों को वोटिंग वाले दिन संवेदनशील घोषित किया गया था वहीं 95 सुपर संवेदनशील थे। जिसके कारण यह लगभग 15,000 ज्यादा कर्मियों को तैनात किया गया था।

बताया जा रहा है इस बार के निकाय चुनाव में सूबे की सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच टक्कर होने की संभावना है। गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी ने कहा था 'हमने छठवीं बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है।ऐसे में हम जनता के समर्थन से निकाय चुनावों में भी जीत हासिल करेंगे।लेकिन वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि निकाय चुनावों में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पिछले 22 सालों से सत्ते में रही बीजेपी सरकार एक बार फिर से अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही, लेकिन यह झुठलाया नहीं जा सकता कि इस चुनाव में कांग्रेस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी को कुल 182 सीटों में से 99 सीटें मिली, जबकि वहीं कांग्रेस को 80 सीटें और अन्य के खाते में 3 सीटें गई। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं बीजेपी अपनी पिछली गलतियों से सीख कर उसमें सुधार करना चाहेगी।

Web Title: Gujarat civic results: BJP and Congress confident of victory, Counting begin

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे