केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार (5 मार्च) को एएनआई को दिए इंटरव्यू में दोहराया की भारतीय जनता पार्टी वादा करती है कि विश्वविद्यालय टीचर आरक्षण में 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम लेकर आएगी।
बता दें कि विश्वविद्दालय टीचर आरक्षण में वर्तमान सरकार द्वारा 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम के लिए स्पेशल लीव पिटीशन को सुप्रीम कोर्ट ने इस वर्ष जनवरी में खारिज कर दिया था। प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि अब सरकार दोबारा अपैक्स कोर्ट में रिव्यू पिटीशन फाइल करेगी, क्योंकि सरकार चाहती है कि यूनिवर्सिटी टीचर आरक्षण में विश्वविद्यालय को एक संपूर्ण इकाई माना जाए, ना कि आरक्षण को विभागों में बांटा जाए।
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि विभिन्न विभागों में टीचरों के पद आपस में बदले नहीं जा सकते इसलिए विश्वविद्दालयों में पद एक इकाई नहीं माना जा सकता। जावड़ेकर ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम नहीं लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा, "मैंने लोकसभा और राज्यसभा में वादा किया है कि अगर हमारी रिव्यू पिटीशन को भी कोर्ट द्वारा ठुकराया जाता है तो हम इस मामले में जो भी कानूनी विकल्प उपलब्ध होगा वह लेंगे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से दो दिन रुकने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि उन्हें दो दिन के अंदर न्याय प्राप्त होगा।