लाइव न्यूज़ :

Video: गोपालगंज हत्या मामले पर भड़के तेजप्रताप यादव, कहा- 'नीतीश कुमार भी हत्यारे हैं, इसलिए वो डॉन बने हुए हैं'

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 29, 2020 12:30 IST

आरजेडी लगातार जेडीयू के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। आरजेडी नेता जेपी यादव के घर पर हुए ट्रिपल मर्डर केस के एफआईआर में विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय का नाम है। पुलिस ने पांडेय के भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पुलिस द्वारा विधायक फरार है।

Open in App
ठळक मुद्देतेजस्वी यादव लगातार जेडीयू के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।तानाशाह अपनी तानाशाही दिखा रहा है। लगता है अपने किए पापों से घबरा रहा है- तेजस्वी यादव

पटना:  गोपालगंज में ट्रिपल मर्डर केस में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से नीतीश कुमार की सरकार पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। ये मामला और भी तूल पकड़ता जा रहा है। आरजेडी नेता जेपी यादव के घर पर हुए हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पार्टी, तेजप्रताप यादव और  राबड़ी देवी गोपलगंज के लिए बड़ी आवास से निकले। इस बीच प्रशासन द्वारा इन लोगों के काफिले को रोक दिया गया है। राबड़ी आवास पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इस बात से भड़के तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।  तेजप्रताप यादव ने कहा, हम अपने तमाम विधायक को लेकर अपने साथ गोपालगंज जाने की कोशिश कर रहें, लेकिन पुलिस हमें रोक रही है, हम डरने वाले नहीं,  जो दोषी हैं उन्हें गिरफ्तार करवाकर दम लेंगे। नीतीश कुमार भी हत्यारे हैं इसलिए वो डॉन बने हुए हैं उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, ये डॉन के लिए पोस्ट नहीं है। 

अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए तेजप्रताप ने लिखा, ''बिहार में गुंडों का बहार है, सत्ता संरक्षण में दिनदहाड़े हो रहा हत्या और बलात्कार है। आज जब हमारी पार्टी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गोपालगंज के लिए निकले हैं तो हमारे घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाते हुए हमें रोक रखी है।''

अपने एक अन्य ट्वीट में वीडियो जारी करते हुए तेजप्रताप ने लिखा, ''जुल्मी तु हत्यारा है, हत्यारा बाहुबली विधायक तुम्हीं को प्यारा है। देश इस सुशासनी तांडव को देख रहा है, जनता देख रही है की JDU का कुख्यात विधायक दिनदहाड़े नरसंहार करता है और गिरफ्तारी भी नहीं होती है। हम गिरफ्तारी की मांग करते हैं तो हमें-हमारे घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है।''

जानिए इस मामले पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा? 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गोपालगंज जाने से पुलिस के रोकने पर ट्वीट किया, ''तानाशाह अपनी तानाशाही दिखा रहा है। लगता है अपने किए पापों से घबरा रहा है। पीड़ित परिवार के लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे थे लेकिन बिहार सरकार ने अपने गुंडे विधायक को विशेष पास देकर पीड़ित परिवार का घर बैठे नरसंहार करवा दिया।'' 

एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, ''आतंक राज के आकाओं, रोकना है तो अपने अपराधियों और आतंकियों को रोकिए। शासन को पूर्व सूचना देकर मैं नरसंहार पीड़ितों से मिलने जा रहा हूं तो अब मुझे क्यों रोक रहे हैं? प्रशासन जबरदस्ती भीड़ लगाकर हमारे आवास के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही है।''

जानें क्या है गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस का पूरा मामला?

गोपालगंज के हथुआ थाना इलाके के रुपनचक गांव में रविवार रात अपराधी आरजेडी नेता जेपी यादव के घर में घुस गए और उन्होंने जेपी यादव समेत उनके चार परिजनों पर गोलियों चला दी। फायरिंग की वजह से आरजेडी नेता जेपी यादव के माता-पिता की मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल उनके एक भाई ने सोमवार की सुबह गोरखपुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था। वहीं आरजेडी नेता जेपी यादव और उनके एक भाई अभी भी पटना के पीएमसीएच में इलाजरत हैं। 

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस में कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक अमरेंद्र नाथ पांडेय उर्फ पप्पू पांड का नाम इस हमले के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने पांडेय के भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पुलिस द्वारा विधायक का पता लगाया जा रहा है।

टॅग्स :तेज प्रताप यादवतेजस्वी यादवराबड़ी देवीबिहारजेडीयूनीतीश कुमारहत्याकांडपटनागोपालगंज
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा