मेक इन इंडिया से भारत अब रेप इन इंडिया की ओर बढ़ रहा है, लोकसभा में बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 10, 2019 15:26 IST2019-12-10T14:20:03+5:302019-12-10T15:26:20+5:30

लोकसभा में चौधरी ने आरोप लगाया कि दिल्ली और देश के दूसरे कई हिस्सों में बच्चियों से बलात्कार घटनाएं रोजाना हो रही हैं। उच्चतम न्यायालय ने भी इसका संज्ञान लिया। चौधरी ने रेप की घटना पर सख्त टिप्पणी की।

From Make in India, India is now moving towards rape in India, Congress leader Adhir Ranjan Chaudhary said in Lok Sabha | मेक इन इंडिया से भारत अब रेप इन इंडिया की ओर बढ़ रहा है, लोकसभा में बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

देश में हर रोज बलात्कार हो रहे है लेकिन इतना बोलने वाले हमारे देश पीएम इस मुद्दे पर शांत हैं।

Highlightsमंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री जो हर बात पर बोलते हैं, इस मुद्दे पर चुप हैं (महिलाओं के खिलाफ अपराध)।भाजपा ने जिस तरह भारत की पहचान मेक इन इंडिया से बताई थी वो भारत अब रेप इन इंडिया की ओर बढ़ रहा है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने देश में बच्चों से दुष्कर्म के मामले में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया और सरकार से इस पर कारगर कदम उठाने की मांग की।

लोकसभा में चौधरी ने आरोप लगाया कि दिल्ली और देश के दूसरे कई हिस्सों में बच्चियों से बलात्कार घटनाएं रोजाना हो रही हैं। उच्चतम न्यायालय ने भी इसका संज्ञान लिया। चौधरी ने रेप की घटना पर सख्त टिप्पणी की।

मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री जो हर बात पर बोलते हैं, इस मुद्दे पर चुप हैं (महिलाओं के खिलाफ अपराध)। भाजपा ने जिस तरह भारत की पहचान मेक इन इंडिया से बताई थी वो भारत अब रेप इन इंडिया की ओर बढ़ रहा है।

पीएम मोदी की चुप्पी पर हमें आश्चर्य हो रहा है। देश में हर रोज बलात्कार हो रहे है लेकिन इतना बोलने वाले हमारे देश पीएम इस मुद्दे पर शांत हैं। वह कुछ नहीं बोल रहे। लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर चुप हैं।

उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल जनवरी से 30 जून के बीच बच्चों से दुष्कर्म के 2412 मामले दर्ज किए गए। यह स्थिति बहुत चिंताजनक है। सरकार को कारगर कदम उठाना चाहिए। 

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा पर चिंता जाहिर करते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि सरकार ‘मेक इन इंडिया’ की बात करती है लेकिन देश में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ।

शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए चौधरी ने दावा किया कि कठुआ से उन्नाव तक देश में बलात्कार के मामले लगातार बढ़े हैं । उन्होंने कहा ‘‘ मैं ऐसी घटनाएं सुनकर शर्मशार हूं । हम मेक इन इंडिया की बात कर रहे हैं लेकिन देश में बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं । ’’

उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर सरकार के किसी वरिष्ठ नेता ने अभी तक नहीं बोला है । इसका भाजपा सदस्यों ने जोरदार विरोध किया और कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में कथित सामूहिक बलात्कार की घटना का जिक्र किया। कांग्रेस की ही राम्या हरिदास ने मनरेगा मजदूरों की समस्याओं को उठाया और मांग की कि केरल में मनरेगा श्रमिकों के बकाये का शीघ्रता से भुगतान किया जाए । उन्होंने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी और कार्य दिवस बढ़ाये जाने की भी मांग की ।

 

 

Web Title: From Make in India, India is now moving towards rape in India, Congress leader Adhir Ranjan Chaudhary said in Lok Sabha

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे