पूर्व BJP सांसद नाना पटोले ने थामा कांग्रेस का हाथ, पीएम मोदी से थे मतभेद

By भारती द्विवेदी | Updated: January 11, 2018 19:07 IST2018-01-11T18:13:50+5:302018-01-11T19:07:53+5:30

किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इनके मतभेद चल रहे थे। उन्होंने कहा पीएम को सवाल सुनना पसंद नहीं है।

Former BJP MP Nana Patole returns to Congress fold | पूर्व BJP सांसद नाना पटोले ने थामा कांग्रेस का हाथ, पीएम मोदी से थे मतभेद

पूर्व BJP सांसद नाना पटोले ने थामा कांग्रेस का हाथ, पीएम मोदी से थे मतभेद

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद नाना पटोले बृहस्पतिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। नाना पटोले का किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मतभेद चल रहा था। मतभेद सामने आने के बाद से ही ये कयास लगाया जा रहा था। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।

इससे पहले नाना ने गुजरात चुनाव के पहले लोकसभा और पार्टी की सदस्यता दोनों से ही इस्तीफा दे दिया था। गुजरात चुनाव में उन्होंने राहुल गांधी के साथ मंच भी साझा किया था। 

क्या था मोदी-पटोले विवाद क्या था?

पिछले साल आठ दिसंबर को नाना पटोले ने पार्टी और पद दोनों से ही इस्तीफा दे दिया था। उससे पहले एक सितंबर को उन्होंने पीएम पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि पीएम राजनैतिक फायदे के लिए ओबीसी पहचान का इस्तेमाल करते हैं। पटोले का कहना ये भी था कि पीएम मोदी को सवाल पूछा जाना पसंद नहीं है। जब उन्होंने भाजपा सांसदों के बैठकों में पीएम के सामने ओबीसी मंत्रालय और किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाना चाह तो मोदी नाराज हो गए थे।
 

कांग्रेस दिग्गज प्रफुल पटेल को हराकर लोकसभा पहुंचे थे नाना पटोले

नाना पटोले का जन्म 5 जून 1963 को हुआ था। पूरा नाम नाना फल्गुनराव पटोले है लेकिन लोग इन्हें नाना पटोले के नाम से ही जानते हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया से चुनाव लड़ा था। चुनाव में उस समय कांग्रेस सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल को हरा कर लोकसभा पहुंचे थे। प्रधानमंत्री दत्तक ग्राम योजना के तहत तुमसर तहसील के बघेड़ा गांव को गोद लिया था।

Web Title: Former BJP MP Nana Patole returns to Congress fold

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे