नई दिल्ली, 24 मार्च: 'भाजपा के षड्यंत्र से लालू जी की जान को खतरा है' तेजस्वी यादव के इस बयान पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पलटवार किया है। सुशील मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है- 'अगर कोई व्यक्ति पुलिस कस्टडी में है और उसे अपनी जान का डर है, तो उसे कोर्ट जाकर अपील करनी चाहिए। उसके लिए क्या खतरा है। जब उसे किसी से मिलने की इजाजत नहीं दी जाती है तो वो खतरे में कैसे है?'
बता दें कि चारा घोटाला के एक अन्य मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने दो धाराओं में 7-7 साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही 30-30 लाख जुर्माना लगाया है। जिसके बाद उनके बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी ने कहा, 'हम इस फैसले को हाईकोर्ट में चैलेंज करेंगे। चारों केस में मिली सजा पर हम अपनी रणनीति बनाएंगे। भाजपा के षड्यंत्र को देखते हुए मुझे लगता है कि लालू जी की जान को खतरा है।'