लाइव न्यूज़ :

एक्सक्लूसिव: उद्धव ठाकरे सहित किसी मुख्यमंत्री को अयोध्या में बुलावा नहीं, योगी आदित्यनाथ रहेंगे अपवाद

By हरीश गुप्ता | Updated: July 28, 2020 08:17 IST

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्यों के अनुसार राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या का दौरा करने की उम्मीद है।

Open in App
ठळक मुद्देअयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन लिए 5 अगस्त 2020 की तिथि निर्धारित की गई हैइस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद रहेंगे

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमिपूजन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मौजूद नहीं रहेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसी भी मुख्यमंत्री या राज्यपाल को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता नहीं दिया गया है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने लोकमत से विशेष बातचीत में यह जानकारी दी. टेलीफोन पर हुई बातचीत में आलोक कुमार ने कहा, ''विहिप,उद्धव ठाकरेजी के इस सुझाव से बेहद आहत है कि अयोध्या का भूमिपूजन कार्यक्रम वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये किया जाना चाहिए.''

उन्होंने कहा कि हालांकि ठाकरे को भूमिपूजन कार्यक्रम में नहीं बुलाने का इस बयान से कोई संबंध नहीं है. यह फैसला नीतिगत फैसला है, जिसके तहत कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए किसी भी मुख्यमंत्री को न्यौता नहीं दिया गया है. जब आलोक कुमार से पूछा गया कि क्या इसमें कोई अपवाद होगा, तो उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में जरुर मौजूद रहेंगे. उन्होंने जरुरत पड़ने पर कुछ और ढील के भी संकेत दिए.

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी राज्यपाल को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यौता नहीं दिया गया है. उल्लेखनीय है कि इस वक्त देश में 12 राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री हैं. 6 अन्य राज्यों में उसकी गठबंधन के तौर पर सरकार है, लेकिन इनमें से मेजबान यूपी को छोड़कर किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री को इस ऐतिहासिक अवसर पर नहीं बुलाया गया है.

उद्धव ठाकरे के ताजा बयान पर आलोक कुमार ने कहा, ''उद्धवजी का बयान उनके विरोध को ही दर्शाता है और हमें अफसोस है कि एक वक्त श्री बालासाहब ठाकरे के नेतृत्व वाली हिंदूत्ववादी पार्टी का ऐसा पतन हुआ है.'' उन्होंने कहा कि भूमिपूजन एक अनिवार्य और पवित्र संस्कार है, जिसमें हम भूमि माता से काम शुरु करने के लिए अनुमति मांगते हैं. यह काम भला वीडियो कान्फ्रेंसिंग से कैसे संभव है?

टॅग्स :उद्धव ठाकरेअयोध्याराम मंदिरराम जन्मभूमि
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतसंसद में ऊंची आवाज में ‘वंदे मातरम’ नारा लगाएंगे शिवसेना (उबाठा) के सांसद, उद्धव ठाकरे ने कहा- सदन से बाहर निकाल कर दिखाएं भाजपा

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः शरद और राहुल को छोड़ राज ठाकरे आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे उद्धव, बीएमसी, पुणे और नासिक में गठजोड़ कर लड़ेंगे

भारतराम मंदिर में ध्वज फहराने पर पाक की टिप्पणी पर भारत ने की कड़ी निंदा, कहा- 'उपदेश देने का कोई नैतिक आधार नहीं'

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा