लाइव न्यूज़ :

उपसभापति चुनावः हरिवंश के सामने मनोज झा, बीजद, YSR कांग्रेस ने किया NDA को समर्थन, AAP सांसद RJD को देंगे वोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 14, 2020 17:17 IST

तेलंगाना राष्ट्र समिति ने ऐलान किया है कि राज्यसभा उपसभापति चुनाव के मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे। YSR सांसद साईं रेड्डी ने कहा कि YSR कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा के उप-राष्ट्रपति पद के लिए NDA के उम्मीदवार हरिवंश को समर्थन देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देबीजद, YSR कांग्रेस ने सिंह को समर्थन करने की घोषणा की है। वहीं आप के सांसद झा को वोट करेंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह का समर्थन करने का सोमवार को फैसला किया।विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सिंह का समर्थन करने के लिए बीजद की निंदा करते हुए कहा कि क्षेत्रीय पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है।

नई दिल्लीः राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए राजग और यूपीए तैयार है। एनडीए प्रत्याशी हरिवंश नारायण सिंह के सामने यूपीए के मनोज झा हैं। बीजद, YSR कांग्रेस ने सिंह को समर्थन करने की घोषणा की है। वहीं आप के सांसद झा को वोट करेंगे।

तेलंगाना राष्ट्र समिति ने ऐलान किया है कि राज्यसभा उपसभापति चुनाव के मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे। YSR सांसद साईं रेड्डी ने कहा कि YSR कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा के उप-राष्ट्रपति पद के लिए NDA के उम्मीदवार हरिवंश को समर्थन देंगे।

बीजू जनता दल (बीजद) ने राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह का समर्थन करने का सोमवार को फैसला किया। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सिंह का समर्थन करने के लिए बीजद की निंदा करते हुए कहा कि क्षेत्रीय पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है।

राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए सोमवार को चुनाव होने की संभावना है। बीजद के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यसभा उपसभापति पद के लिये राजग के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को उनकी पार्टी द्वारा समर्थन देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पटनायक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सुबह उन्हें फोन किये जाने के बाद यह घोषणा की। जद (यू) के सांसद सिंह ने बुधवार को इस पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

कुमार ने 10 सितम्बर को भी पटनायक को फोन किया था और उनसे सिंह का समर्थन करने का अनुरोध किया था। राज्यसभा के राज्य से दस सदस्यों में से नौ बीजद के हैं। भाजपा का राज्य से राज्यसभा के लिए एक सदस्य है। इस बीच विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सिंह का समर्थन करने के लिए बीजद की निंदा की।

कांग्रेस की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव के लिए राजग उम्मीदवार का समर्थन कर बीजद का असली चेहरा एक बार फिर सामने आया है। उन्होंने दावा किया कि बीजद सभी मुद्दों पर भाजपा का समर्थन करती रही है और वे एक पार्टी है। उन्होंने क्षेत्रीय पार्टी पर ओडिशा के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। 

टॅग्स :संसद मॉनसून सत्रकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेडीयूबीजू जनता दल (बीजेडी)नवीन पटनायकनीतीश कुमारहरिवंशआरजेडीशिबू सोरेनतेलंगाना राष्ट्र समितिवाईएसआर कांग्रेस पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा