अंशु प्रकाश मारपीट मामला: दिल्ली सीएम बोले-केजरीवाल जिद्दी हो सकता है, हिंसक नहीं
By स्वाति सिंह | Updated: March 7, 2018 23:12 IST2018-03-07T23:12:01+5:302018-03-07T23:12:01+5:30
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया ''केजरीवाल जिद्दी हो सकता है, हिंसक नहीं।'

अंशु प्रकाश मारपीट मामला: दिल्ली सीएम बोले-केजरीवाल जिद्दी हो सकता है, हिंसक नहीं
नई दिल्ली, 7 मार्च: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से बदसलूकी मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट किया ''केजरीवाल जिद्दी हो सकता है, हिंसक नहीं।' इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी लगाई हैं जिसमे कहा 'हमलोग हिंसा कभी नहीं करेंगे। मारपीट कायर लोग करते हैं और केजरीवाल कायर नहीं है। हम कभी मारपीट नहीं करेंगे। …और अपने लोगों से क्यों करेंगे? आपस में लड़ लेंगे, झगड़ लेंगे। हम मारपीट क्यों करेंगे?'
केजरीवाल ज़िद्दी हो सकता है पर हिंसात्मक नहीं। मार पीट कायर लोग करते हैं। :@ArvindKejriwalpic.twitter.com/hZk4LWcoXk
— AAP (@AamAadmiParty) March 7, 2018
दरअसल दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने 19 फरवरी की रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में उनके समक्ष दो विधायकों द्वारा उनके साथ कथित मारपीट की शिकायत की थी, जिसके बाद दो विधायक को गिरफ्तार किया गया था। इन गिरफ्तारियों में प्रकाश जारवाल और अमानतुल्ला खान शामिल थे। दिल्ली पुलिस ने जारवाल को 20 फरवरी और अमानतुल्ला को 21 फरवरी की शाम को गिरफ्तार कर लिया था।
हालांकि आम आदमी पार्टी अंशु प्रकाश द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार करती रही है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि अंशु प्रकाश और दिल्ली के कुछ और नौकरशाह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के इशारे पर काम कर रहे हैं। अंशु प्रकाश ने आम आदमी पार्टी के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया।वहीं, पुलिस द्वारा कराई गई अंशु प्रकाश के मेडिकल रिपोर्ट में उन्हें चोट लगने की पुष्टि हुई थी। पुलिस इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ कर सकती है।