दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस का आरोप, कहा- विज्ञापन में सबसे आगे है AAP, जनता के पैसों का किया गलत इस्तेमाल

By एएनआई | Published: January 7, 2020 11:20 AM2020-01-07T11:20:13+5:302020-01-07T11:20:13+5:30

सुभाष चोपड़ा इससे पहले बीजेपी पर भी हमला बोल चुके हैं। उन्होंने कहा था कि अगर दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में आती है तो नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लागू नहीं करेगी।

Delhi Assembly elections: congress subhash chopra over AAP saying that Kejriwal government misused public money to leads in advertising | दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस का आरोप, कहा- विज्ञापन में सबसे आगे है AAP, जनता के पैसों का किया गलत इस्तेमाल

सुभाष चोपड़ा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जनता के पैसे को विज्ञापनों में गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

Highlightsसुभाष चोपड़ा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जनता के पैसे को विज्ञापनों में गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।चोपड़ा ने बाताया 'केजरीवाल सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों को बेहतर करने में खुद को सबसे आगे होने की बात करती है।

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने आमा आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। सुभाष चोपड़ा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जनता के पैसे को विज्ञापनों में गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चोपड़ा ने बाताया 'केजरीवाल सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों को बेहतर करने में खुद को सबसे आगे होने का दावा करती है। लेकिन जनता को यह भी बताना चाहिए कि उन्हें स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए 46 प्रतिशत पैसा मुहैया कराया गया था, जिसे उनकी सरकार खर्च नहीं कर पाई है। वे सिर्फ विज्ञापन करने में ही सबसे आगे हैं।'

चोपड़ा ने आगे बताया 'हम दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। उम्मीदवारों के चयन और स्थानीय मुद्दों को पहले से ही अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने यह साफ़ किया कि कांग्रेस इस बार अकेले ही चुनाव लड़ेगी।'

बता दें कि सुभाष चोपड़ा इससे पहले बीजेपी पर भी हमला बोल चुके हैं। उन्होंने कहा था कि अगर दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में आती है तो नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लागू नहीं करेगी। इसके साथ ही उन्होंने

बीजेपी पर आरोप लगाया था कि इन कानून को लाकर वह कई जरूरी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। बता दें कि चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि 11 फरवरी को नतीजें घोषित किए जाएंगे।

Web Title: Delhi Assembly elections: congress subhash chopra over AAP saying that Kejriwal government misused public money to leads in advertising

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे