PNB घोटाले को लेकर लोकसभा परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन, 'बीजेपी का बहाना है, नीरव को बचाना है' जैसे लगाए नारे

By भारती द्विवेदी | Published: March 6, 2018 12:26 PM2018-03-06T12:26:17+5:302018-03-06T12:26:17+5:30

विपक्षी पार्टियों ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया है।

Congress MPs staged protest near Mahatma Gandhi statue in Parliament over #PNBScam; party president Rahul Gandhi also present | PNB घोटाले को लेकर लोकसभा परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन, 'बीजेपी का बहाना है, नीरव को बचाना है' जैसे लगाए नारे

PNB घोटाले को लेकर लोकसभा परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन, 'बीजेपी का बहाना है, नीरव को बचाना है' जैसे लगाए नारे

नई दिल्ली, 6 मार्च: पीएनबी घोटाले को लेकर लोकसभा सत्र की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा का सत्र कल यानी सोमवार से शुरू हो चुका है लेकिन विपक्ष लग-अलग मुद्दों को लेकर संसद चलने नहीं दे रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस सांसद हाथ में बैनर लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस धरना-प्रदर्शन में राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद समेत कांग्रेस के कई नेता दिख रहे हैं। 'बीजेपी का बहाना है, नीरव को बचाना है' जैसे नारों के साथ प्रदर्शन कर रही है।

संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार बैंकिंग अनियमितताओं पर चर्चा के लिए तैयार थी लेकिन हंगामा जारी रहा, जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। 



 


वहीं शिव सेना के सांसदों ने भी संसद परिसर में बैनर के साथ प्रदर्शन किया है। शिव सेना के सांसद सरकार से मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। 


तेलगु देशम पार्टी के सांसद भी संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास बैनर के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। टीडीपी के सांसदों ने आंध्रा को स्पेशल स्टेट्स देने की मांग कर रहे हैं।


संसद के निचले सदन लोकसभा में पंजाब नेशनल बैंक के 12,600 करोड़ रुपये के घोटाले सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बीच पहले सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सहित विपक्षी पार्टियों ने विभिन्न मुद्दों पर हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने 12,600 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग की और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग का मुद्दा उठाया।

Web Title: Congress MPs staged protest near Mahatma Gandhi statue in Parliament over #PNBScam; party president Rahul Gandhi also present

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे