राज्यसभा कांग्रेस सांसद राममूर्ति भाजपा में शामिल, 12 दिसम्बर को कर्नाटक में उपचुनाव के लिए मतदान
By भाषा | Updated: November 25, 2019 16:01 IST2019-11-25T16:00:06+5:302019-11-25T16:01:04+5:30
नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि दो दिसम्बर है जबकि नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन होगी। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि पांच दिसम्बर है और मतदान के बाद वोटों की गिनती 12 दिसम्बर को होगी।

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया था।
कर्नाटक में 12 दिसम्बर को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी की गई। राज्यसभा के निवर्तमान सदस्य के. सी. राममूर्ति के इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हुई है।
नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि दो दिसम्बर है जबकि नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन होगी। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि पांच दिसम्बर है और मतदान के बाद वोटों की गिनती 12 दिसम्बर को होगी।
ऊपरी सदन में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले राममूर्ति का कार्यकाल जून 2022 तक था लेकिन 16 अक्टूबर को उन्होंने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को इस्तीफा सौंप दिया था जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया और इसके बाद भाजपा में शामिल हो गए।