राज्यसभा कांग्रेस सांसद राममूर्ति भाजपा में शामिल, 12 दिसम्बर को कर्नाटक में उपचुनाव के लिए मतदान

By भाषा | Updated: November 25, 2019 16:01 IST2019-11-25T16:00:06+5:302019-11-25T16:01:04+5:30

नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि दो दिसम्बर है जबकि नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन होगी। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि पांच दिसम्बर है और मतदान के बाद वोटों की गिनती 12 दिसम्बर को होगी।

Congress MP Ramamurthy joins BJP, voting for Rajya Sabha by-election in Karnataka on 12 December | राज्यसभा कांग्रेस सांसद राममूर्ति भाजपा में शामिल, 12 दिसम्बर को कर्नाटक में उपचुनाव के लिए मतदान

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया था।

Highlightsऊपरी सदन में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले राममूर्ति का कार्यकाल जून 2022 तक था।16 अक्टूबर को उन्होंने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को इस्तीफा सौंप दिया था।

कर्नाटक में 12 दिसम्बर को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी की गई। राज्यसभा के निवर्तमान सदस्य के. सी. राममूर्ति के इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हुई है।

नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि दो दिसम्बर है जबकि नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन होगी। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि पांच दिसम्बर है और मतदान के बाद वोटों की गिनती 12 दिसम्बर को होगी।

ऊपरी सदन में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले राममूर्ति का कार्यकाल जून 2022 तक था लेकिन 16 अक्टूबर को उन्होंने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को इस्तीफा सौंप दिया था जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया और इसके बाद भाजपा में शामिल हो गए। 

Web Title: Congress MP Ramamurthy joins BJP, voting for Rajya Sabha by-election in Karnataka on 12 December

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे