BJP के भगवाधारी कुछ नहीं, इन साधु-संतों को इनकी औकात बतानी होगीः कांग्रेस विधायक हरीश धामी

By भारती द्विवेदी | Updated: January 30, 2018 21:10 IST2018-01-30T20:35:22+5:302018-01-30T21:10:05+5:30

हरीश धामी ने एक मंच से बीजेपी के खिलाफ ये सारी बातें कहीं हैं। हरीश धामी उत्तराखंड धारचूला से विधायक हैं।

Congress MLA harish dhami says the saffron clads are nothing, Sadhus would need to mend their ways | BJP के भगवाधारी कुछ नहीं, इन साधु-संतों को इनकी औकात बतानी होगीः कांग्रेस विधायक हरीश धामी

BJP के भगवाधारी कुछ नहीं, इन साधु-संतों को इनकी औकात बतानी होगीः कांग्रेस विधायक हरीश धामी

बीजेपी को संदेश जाना चाहिए कि कांग्रेस अभी मरी नहीं है। ये वही कांग्रेस है जिसने फिरंगियों को देश से भगाया तो मुट्ठी भर बीजेपी के भगवाधारी कुछ नहीं। इन साधु-संतों को इनकी औकात बतानी होगी।

बीजेपी के खिलाफ ये सारे शब्द उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक हरीश धामी के हैं। हरीश धामी ने एक मंच से बीजेपी के खिलाफ ये सारी बातें कहीं हैं। हरीश धामी उत्तराखंड धारचूला से विधायक हैं।


माना जा रहा है कि हरीश ने ये बयान बीजेपी के उस नारे के खिलाफ दिया है, जिसमें 'भारत को कांग्रेस मुक्त' बनाने का दावा किया जाता है। साल 2017 में बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर उत्तराखंड में सरकार बनाई थी।  चुनाव से पहले कांग्रेस में फूट पड़ी थी और कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। अभी बीजेपी और उसके गठबंधन दलों की केंद्र समेत 17 राज्यों में सरकारें हैं।

Web Title: Congress MLA harish dhami says the saffron clads are nothing, Sadhus would need to mend their ways

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे