BJP के भगवाधारी कुछ नहीं, इन साधु-संतों को इनकी औकात बतानी होगीः कांग्रेस विधायक हरीश धामी
By भारती द्विवेदी | Updated: January 30, 2018 21:10 IST2018-01-30T20:35:22+5:302018-01-30T21:10:05+5:30
हरीश धामी ने एक मंच से बीजेपी के खिलाफ ये सारी बातें कहीं हैं। हरीश धामी उत्तराखंड धारचूला से विधायक हैं।

BJP के भगवाधारी कुछ नहीं, इन साधु-संतों को इनकी औकात बतानी होगीः कांग्रेस विधायक हरीश धामी
बीजेपी को संदेश जाना चाहिए कि कांग्रेस अभी मरी नहीं है। ये वही कांग्रेस है जिसने फिरंगियों को देश से भगाया तो मुट्ठी भर बीजेपी के भगवाधारी कुछ नहीं। इन साधु-संतों को इनकी औकात बतानी होगी।
बीजेपी के खिलाफ ये सारे शब्द उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक हरीश धामी के हैं। हरीश धामी ने एक मंच से बीजेपी के खिलाफ ये सारी बातें कहीं हैं। हरीश धामी उत्तराखंड धारचूला से विधायक हैं।
BJP ko sandesh jaana chahiye ki Congress abhi mari nahi hai. Ye wahi Cong hai jisne firangiyon ko desh se bhagaya to mutthi bhar BJP ke bhagwadhari kuch nahi. In sadhu santon ko inki aukat batani hogi: Congress Uttarakhand MLA Harish Dhami pic.twitter.com/8L0cHb9DMl
— ANI (@ANI) January 30, 2018
माना जा रहा है कि हरीश ने ये बयान बीजेपी के उस नारे के खिलाफ दिया है, जिसमें 'भारत को कांग्रेस मुक्त' बनाने का दावा किया जाता है। साल 2017 में बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर उत्तराखंड में सरकार बनाई थी। चुनाव से पहले कांग्रेस में फूट पड़ी थी और कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। अभी बीजेपी और उसके गठबंधन दलों की केंद्र समेत 17 राज्यों में सरकारें हैं।