नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख दौरे पर अब सियासत तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर विपक्ष पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दे रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने अब इंदिरा गांधी के लेह दौरे की तस्वीर शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लिखा है, देखतें हैं मोदी क्या करेंगे। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट लिखा, 'जब वह (इंदिरा) लेह गई थीं तो पाकिस्तान को दो भागों में बांट दिया गया था। देखते हैं वह (मोदी) क्या करेंगे?'
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी द्वारा शेयर की इंदिरा गांधी की तस्वीर 1971 के युद्ध से पहले की है, जिसमें उन्होंने लेह में सैनिकों को संबोधित किया था। तस्वीर में इंदिरा गांधी सेना जवानों को संबोधित करती नजर आ रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंचे, जवानों से की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की। पीएम मोदी प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के साथ सुबह करीब साढ़े नौ बजे लेह पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निमू में एक अग्रिम स्थल पर सेना के जवानों के साथ बातचीत की। वहां उन्होंने थलसेना, वायुसेना एवं आईटीबीपी के कर्मियों से बातचीत की।
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीमा की स्थिति से अवगत कराया। सिंधु नदी के तट पर 11,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित निमू सबसे दुर्गम स्थानों में से एक है। यह जंस्कार पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है। पीएम मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत ने लद्दाख में अपनी भूमि पर आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब दिया है।
उन्होंने यह भी कहा था कि भारत मित्रता की भावना का सम्मान करता है लेकिन यदि कोई उसकी भूमि पर आंख उठाकर देखता है तो वह इसका उचित जवाब देने में भी सक्षम है।