भरतपुर: राहुल गांधी की सभा से पहले कांग्रेस की बढ़ी मुसीबतें, थमाया गया नोटिस
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 9, 2018 10:10 IST2018-10-09T09:51:15+5:302018-10-09T10:10:34+5:30
Rahul Gandhi Rally in Rajasthan(राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018): राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग के द्वारा कर दिया गया है। ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस जनता को लुभाने के लिए जमकर जनसभा कर रही हैं।

Rahul Gandhi Rally in Rajasthan| राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018| Rajasthan Election
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग के द्वारा कर दिया गया है। ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस जनता को लुभाने के लिए जमकर जनसभा कर रही हैं। लेकिन कांग्रेस को हाल ही में भरतपुर से एक झटका लगा है।
यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक सभा को संबोधित करने वाले हैं लेकिन उससे पहले पार्टी को नोटिस थमा दिया गया है। खबर के अनुसार भूमि मालिक की अनुमति नहीं लेने पर एसडीएम ने नोटिस जारी किया है। राहुल की सभा भरतपुर के कुंडा तिराहे पर होनी है। लेकिन सभा स्थल की पर्मीसन ना मिलने के कारण पूरी पार्टी में खलबली की स्थिति बन गई है।
ऐसे में पार्टी को अब रास्ता समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी की सभा कहा की जाए।राहुल गांधी मंगलवार को वसुंधरा राजे के गृह ज़िले धौलपुर में रोड शो के ज़रिये पार्टी के लिए शक्ति प्रदर्शन करेंगें। राहुल दो दिन के राजस्थान के दौरे पर हैं ऐसे में वह जनता को संबोधित करेंगे। वहीं, राज्य में राहुल का ये आचार संहिता लगने के बाद का पहला दौरा है।
कांग्रेस अध्यक्ष 9 और 10 अक्टूबर को राजस्थान के चुनावी दौरे पर रहेंगें। रोड-शो धौलपुर से शुरू होगा जो महुआ के पास खत्म होगा। वहीं एक होटल में उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। अगले ही दिन यानी 10 अक्टूबर को राहुल बीकानेर में विशाल रैली को संबोधित करेंगे।