सीएम नीतीश का विरोध, दिखाया गया काला झंडा, काफिले पर फेंकी गई स्याही

By भाषा | Published: September 24, 2019 07:27 PM2019-09-24T19:27:48+5:302019-09-24T19:27:48+5:30

संगठन के अध्यक्ष विकास कृष्णा ने कहा, ‘‘ हमने नीतीश कुमार को काला झंडा दिखाया और उनके काफिले पर स्याही फेंकी। हम तबतक ऐसा करते रहेंगे जबतक एसकेएमसीएच में चीजें नहीं सुधर जाती, जहां दूरदराज से खासकर गरीब लोग इलाज के लिए आते हैं लेकिन अस्पताल में सुविधा नहीं है।’’

CM Nitish protests, black flag shown, ink thrown on convoy | सीएम नीतीश का विरोध, दिखाया गया काला झंडा, काफिले पर फेंकी गई स्याही

आईसीयू की आधारशिला रखी और अंदरूनी जलापूर्ति प्रणाली को मजबूत करने से संबंधी कार्य का शुभारंभ किया।

Highlightsपुलिस सूत्रों ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में दो लोग हिरासत में लिये गये हैं। दोनों का संबंध गरीब जनक्रांति पार्टी से है।कुमार 105 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने के लिए एसकेएमसीएच में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गये थे।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक अज्ञात राजनीतिक संगठन के चंद लोगों ने काला झंडा दिखाया और उनके काफिले पर स्याही फेंकी।

श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) के पास दोपहर में ‘गरीब जनक्रांति पार्टी’ के करीब 10-12 लोग अचानक पहुंच गये और उन्होंने मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाया एवं उनके काफिले पर स्याही फेंकी। उन्होंने सरकार विरोधी नारे भी लगाये।

संगठन के अध्यक्ष विकास कृष्णा ने कहा, ‘‘ हमने नीतीश कुमार को काला झंडा दिखाया और उनके काफिले पर स्याही फेंकी। हम तबतक ऐसा करते रहेंगे जबतक एसकेएमसीएच में चीजें नहीं सुधर जाती, जहां दूरदराज से खासकर गरीब लोग इलाज के लिए आते हैं लेकिन अस्पताल में सुविधा नहीं है।’’

पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में दो लोग हिरासत में लिये गये हैं। दोनों का संबंध गरीब जनक्रांति पार्टी से है। कुमार 105 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने के लिए एसकेएमसीएच में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गये थे।

मुजफ्फरपुर का एसकेएमसीएच इस साल जून में तब सुर्खियों में आ गया था जब 100 से अधिक बच्चे एक्यूट इनसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के संदिग्ध मामलों के चलते मर गये थे। मुख्यमंत्री ने 100 बिस्तर वाले बालचिकित्सा आईसीयू की आधारशिला रखी और अंदरूनी जलापूर्ति प्रणाली को मजबूत करने से संबंधी कार्य का शुभारंभ किया।

उन्होंने 100 बिस्तर वाले मातृ एवं बाल इकाई के लिए एक भवन का उद्घाटन भी किया। 

Web Title: CM Nitish protests, black flag shown, ink thrown on convoy

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे