लाइव न्यूज़ :

हरियाणा विधानसभाः इतिहास में पहली बार, विधानसभाध्यक्ष और मुख्यमंत्री शामिल नहीं, दुष्यंत चौटाला ने किया संबोधित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 26, 2020 18:23 IST

चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा का एक दिवसीय सत्र शुरू हुआ। विधानसभा सत्र को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने संबोधित किया। सत्तारूढ़ भाजपा के आठ विधायक इस वायरस से संक्रमित हैं। इनमें मुख्यमंत्री, दो मंत्री और विधानसभाध्यक्ष शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्देहुड्डा ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि सत्र की अवधि में कटौती की गयी है।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "सदस्यों के बीच आम सहमति थी कि सदन की बैठक एक दिन के लिए होनी चाहिए।दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने और महत्वपूर्ण विधायी कामकाज पूरा करने के बाद बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी।

चंडीगढ़ः कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर कई तरह के उपाय के बीच बुधवार को हरियाणा विधानसभा के एक दिवसीय सत्र का आयोजन हुआ।

गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय सैन्यकर्मियों को भी श्रद्धांजलि दी गयी। विधानसभा का यह सत्र कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच आहूत हुआ। सत्तारूढ़ भाजपा के आठ विधायक संक्रमित हैं। इनमें मुख्यमंत्री, दो मंत्री और विधानसभाध्यक्ष शामिल हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की गैरमौजूदगी में सदन की कार्यवाही का संचालन किया।

सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू हुई तथा विधायक मास्क पहनकर आए हुए थे। इस दौरान, बैठने की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया। बजट सत्र और मानसून सत्र के बीच निधन हुए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गयी। सदन में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा।

कार्यवाही शुरू होने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने श्रद्धांजलि प्रस्ताव रखा। गृह मंत्री अनिल विज और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और अपनी पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि प्रस्ताव पढ़े । सदन ने मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन, पूर्व विधि मंत्री हंसराज भारद्वाज, शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, पूर्व विधायक राम गुप्ता और कृष्णा हुड्डा समेत अन्य को श्रद्धांजलि दी।

विज ने स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और कोरोना वायरस से निपटने में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों की सराहना की। गंगवा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण कार्यमंत्रणा समिति ने सदन की कार्यवाही एक दिन ही चलाने का फैसला किया है। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सत्र के दो दिनों तक चलने का अनुमान था।

मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सहित भाजपा के 8 विधायक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

हरियाणा में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने के दो दिन पहले सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सहित भाजपा के 8 विधायक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। खट्टर सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे । खट्टर ने छह दिन पहले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ एक बैठक में हिस्सा लिया था। शेखावत भी संक्रमित पाए गए थे।

एक अधिकारी ने बताया कि विस्तृत जांच के लिए शाम में मुख्यमंत्री को पीजीआईएमईआर अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पीजीआईएमईआर से लौटने के बाद सोमवार देर शाम खट्टर गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए जहां पर उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है। इससे पहले दिन में खट्टर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आज जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मेरी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैं अपने सहयोगियों और संबद्ध लोगों से अपील करता हूं कि पिछले सप्ताह से मेरे संपर्क में आए लोग खुद की जांच करा लें। मैं करीबी संपर्क में आए सभी लोगों से तुरंत पृथक-वास में चले जाने का अनुरोध करता हूं।’’

विधानसभा अध्यक्ष की गैरमौजूदगी में उप विधानसभा अध्यक्ष रणबीर गंगवा सदन की कार्यवाही चलाई। इससे पहले दिन में गुप्ता ने ट्वीट किया कि उन्होंने रविवार को जांच करायी थी और उनकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से जांच कराने और पृथक-वास में जाने को कहा।

टॅग्स :हरियाणामनोहर लाल खट्टरजननायक जनता पार्टीदुष्यंत चौटालाकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भूपेंद्र सिंह हुड्डा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा