लॉकडाउन पर सीएम ममता बोलीं- केंद्र विरोधाभासी बयान दे रहा है, सख्ती भी कर रहा है, सभी दुकानें खोलने के लिए कह रहा है, क्या करे?

By भाषा | Published: April 27, 2020 06:59 PM2020-04-27T18:59:02+5:302020-04-27T18:59:02+5:30

पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार अचानक सर्कुलर जारी कर रही है। मुझे इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन कुछ परामर्श अवश्य होना चाहिए। उन्हें राज्यों की स्थिति पूछनी चाहिए। एक तरफ वे कहते हैं कि लॉकडाउन को सख्ती से जारी रखना चाहिए, दूसरी तरफ वे सभी दुकानें खोलने के लिए कह रहे हैं। क्या करे? केंद्र सरकार जो कह रही है और उनके निर्देशों के बीच स्पष्टता का अभाव है।

Central government West Bengal CM Mamata Banerjee lockdown releasing circulars sudden strictly maintained | लॉकडाउन पर सीएम ममता बोलीं- केंद्र विरोधाभासी बयान दे रहा है, सख्ती भी कर रहा है, सभी दुकानें खोलने के लिए कह रहा है, क्या करे?

यदि आप दुकानें खोलते हैं तो कैसे आप लॉकडाउन लागू करेंगे। मैं सोचती हूं कि केंद्र को स्पष्टता के साथ सामने आना चाहिए।

Highlightsकेंद्र लॉकडाउन पर विरोधाभासी बयान दे रहा है। कोई स्पष्टता नहीं है। हम लॉकडाउन के पक्ष में हैं। केंद्र एक तरफ तो लॉकडाउन लागू करने पर जोर देता है लेकिन दूसरी तरह वह दुकानों को खोलने का आदेश देता है।

कोलकाताःपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र लॉकडाउन लागू करने पर विरोधाभासी बयान दे रहा है। उन्होंने दुकानों के खोलने के विषय पर गृह मंत्रालय के हाल के आदेश पर और स्पष्टता की मांग की।

बनर्जी ने दावा किया कि मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री के वीडियो कांफ्रेस के दौरान कई राज्यों को बारी-बारी वाली व्यवस्था के चलते बोलने नहीं दिया गया और उन्हें यदि मौका दिया जाता है तो वह बंगाल में केंद्रीय दल भेजने की आवश्यकता समेत कई प्रश्न उठाती हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ केंद्र लॉकडाउन पर विरोधाभासी बयान दे रहा है। कोई स्पष्टता नहीं है। हम लॉकडाउन के पक्ष में हैं। लेकिन केंद्र एक तरफ तो लॉकडाउन लागू करने पर जोर देता है लेकिन दूसरी तरह वह दुकानों को खोलने का आदेश देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यदि आप दुकानें खोलते हैं तो कैसे आप लॉकडाउन लागू करेंगे। मैं सोचती हूं कि केंद्र को स्पष्टता के साथ सामने आना चाहिए।’’

Web Title: Central government West Bengal CM Mamata Banerjee lockdown releasing circulars sudden strictly maintained

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे