Budget 2021 Mobile phones: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में आज आम बजट पेश किया। इस वजट के बाद कुछ चीजें महंगी हो सकती है। बजट सेशन के दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि अब मोबाइल पार्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी लगाई जाएगी। वित्त मंत्री के इस फैसले के बाद अब मोबाइल के अलावा उसके पार्ट्स और चार्जर महंगे हो जाएंगे। मोबाइल फोन पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 2.5 फीसदी की गई है।
मोबाइल कंपनियों ने पहले सरकार से गुजारिश की थी कि कस्टम ड्यूटी को न लगाया जाए। लेकिन सरकार के पेश किए गए नए बजट में विदेश से आने वाले मोबाइल फोन्स पर उसके पार्टस पर कस्टम ड्यूटी लगाने की बात कही है। कस्टम ड्यूटी लगाने से भारत में बन रहे स्मार्टफोन्स अब महंगे हो जाएंगे। लिहाजा आम आदमी को अब मोबाइल फोन्स के लिए पहले से ज्यादा कीमत देने पड़ेंगे।
कई मोबाइल पार्ट्स को विदेश से लाने पर रोक भी लगाई गई है। लिहाजा यह पार्ट्स अब भारत में ही बनाए जाएंगे और इसके दाम में पहले की तुलना में वृद्धि देखने को मिलेगी। अगर कोई भी कंपनी विदेश से मोबाइल पार्ट्स का आयात करवाती है तो स्मार्टफोन्स बेहद महंगे हो सकते हैं। ऐसे में इस बजट का असर उन मोबाइल कंपनियों पर अधिक पड़ेगा जिनके फोन भारत में तैयार नहीं होते हैं।