लाइव न्यूज़ :

भाजपा का नया नारा, ‘सबसे बड़ा धन- बेटी, जल और वन’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 16, 2019 20:39 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे ‘सेवा सप्ताह’ (14 सितंबर से 17 सितंबर तक) के दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों में शामिल होंगे, विशेष रूप से गरीबों के बीच।

Open in App
ठळक मुद्देकार्यकर्ता विशेष रूप से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ टीम जल संरक्षण और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बच्ची के जन्म पर मिठाई बांटने के साथ पौधारोपण करेंगे।उन्होंने कहा कि पार्टी की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ टीम देश के सभी जिलों और प्रखंडों में ‘सेवा सप्ताह’ कार्यक्रम में भाग लेगी।

भाजपा के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र फड़के ने  एक नया नारा ‘सबसे बड़ा धन- बेटी, जल और वन’ देते हुए लोगों से बेटी पैदा होने पर मिठाई बांटने और पौधारोपण की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे ‘सेवा सप्ताह’ (14 सितंबर से 17 सितंबर तक) के दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों में शामिल होंगे, विशेष रूप से गरीबों के बीच।

फड़के ने कहा कि ‘सोनोग्राफी (लिंगपररीक्षण में इस्तेमाल मशीन) को अस्वीकार करने और बच्ची के जन्म को बढ़ावा देने के लिए हमने एक नये नारे की घोषणा की है, ‘सबसे बड़ा धन- बेटी, जल और वन’ और ‘सेवा सप्ताह’ के दौरान हमारे कार्यकर्ता विशेष रूप से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ टीम जल संरक्षण और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बच्ची के जन्म पर मिठाई बांटने के साथ पौधारोपण करेंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ टीम देश के सभी जिलों और प्रखंडों में ‘सेवा सप्ताह’ कार्यक्रम में भाग लेगी। फड़के ने कहा कि भाजपा का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ ‘सेवा सप्ताह’ के दौरान दलित क्षेत्रों में कलम, भोजन के पैकेट एवं मिठाई वितरित करने के साथ पूजा और महायज्ञ का आयोजन करेगा एवं आगामी दो अक्टूबर से पॉलिथीन बैग एवं प्लास्टिक के इस्तेमाल को बंद करने के लिए व्याख्यान और संगोष्ठी आयोजन करेगा।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नमामि गंगे और स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री के तीन महत्वकांक्षी योजनाए हैं। फड़के ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से पिछले पांच साल में देश में लिंगानुपात विशेषकर हरियाणा, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों के कुछ जिलों में सुधार लाने में मदद मिली है।

अब इन राज्यों में लिंगानुपात जो प्रति 1000 पुरुष पर 850 से 900 महिलाओं का था बढ़कर 918 या 919 पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि देश के 161 जिलों में लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुष 929 से नीचे था लेकिन अब इन जिलों में भी सुधार हुआ है। फड़के ने लोगों से कन्या को आत्म निर्भर बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाने की अपील की। 

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नरेंद्र मोदीअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का आभारी हूं?, नितिन नबीन बोले- कार्यकर्ताओं को समर्पित

भारतबिहार से पहले भाजपा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ और सिक्किम के प्रभारी, 12वीं पास?, नितिन नबीन को बनाकर भाजपा ने सबको चौंकाया

भारतSydney Mass Shooting: पीएम मोदी ने हनुक्का उत्सव के दौरान बोंडी बीच हमले की निंदा की, कहा- 'आतंकवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस'

भारतBJP New President News: नड्डा की जगह क्या शिवराज सिंह चौहान बनेंगे भाजपा के नए अध्यक्ष?, भोपाल और दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ाई?

भारतछत्तीसगढ़ के 7 जिलों वाले बस्तर संभाग को अगले 5 वर्षों में सबसे विकसित आदिवासी क्षेत्र बनाने का संकल्प, अमित शाह बोले- नक्सलवाद से किसी को फायदा नहीं

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा