कोरोना संकट के बीच भाजपा का डिजिटल रैली करना निंदनीय, दुर्भाग्यपूर्ण: शरद यादव

By भाषा | Published: June 8, 2020 09:31 PM2020-06-08T21:31:16+5:302020-06-08T21:31:16+5:30

शरद यादव ने कहा कि देश कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है और मजदूरों को मिले जख्म अभी ताजा हैं। ऐसे में भाजपा की ओर से चुनावी तैयारी में लग जाना तथा डिजिटल रैली करना निंदनीय है।

BJP's digital rally in the Corona crisis is condemnable, unfortunate: Sharad Yadav | कोरोना संकट के बीच भाजपा का डिजिटल रैली करना निंदनीय, दुर्भाग्यपूर्ण: शरद यादव

शरद यादव (फाइल फोटो)

Highlightsशरद यादव ने कहा कि राजद ने भी थाली बजाकर जिस तरह से विरोध किया, उसे भी मैं ठीक नहीं मानता है। कोरोना वायरस संकट और मजदूरों के साथ हुए व्यवहार को देखते हुए थाली बजाना शोभा नहीं देता है।

नयी दिल्ली: लोकतांत्रिक जनता दल के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट के बीच भाजपा नेताओं का डिजिटल माध्यमों से सभाएं करना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की डिजिटल सभा के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं का थाली पीटना भी मौजूदा हालात में अशोभनीय है और विरोध का कोई दूसरा तरीका भी हो सकता था।

यादव ने एक बयान में कहा, ‘‘देश कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है और मजदूरों को मिले जख्म अभी ताजा हैं। ऐसे में भाजपा की ओर से चुनावी तैयारी में लग जाना तथा डिजिटल रैली करना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। देश की सबसे बड़ी और सत्तारूढ़ पार्टी अपने इस आचरण से देश को क्या राह दिखएगी, यह लोगों के लिए समझ से परे है।’’

उनके मुताबिक, अमित शाह की सभा के लिए जो पैसा खर्च हुआ, अगर वह मजदूरों एवं उनके परिवारों पर खर्च होता तो उसका कुछ मतलब होता। उन्होंने कहा, ‘‘राजद ने भी थाली बजाकर जिस तरह से विरोध किया, उसे भी मैं ठीक नहीं मानता।

कोरोना वायरस संकट और मजदूरों के साथ हुए व्यवहार को देखते हुए थाली बजाना शोभा नहीं देता। विरोध करने के कई और तरीके हो सकते थे।’’  

Web Title: BJP's digital rally in the Corona crisis is condemnable, unfortunate: Sharad Yadav

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे