'जया बच्चन पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए BJP नरेश अग्रवाल के खिलाफ करे कार्रवाई'

By रामदीप मिश्रा | Published: March 13, 2018 10:20 AM2018-03-13T10:20:43+5:302018-03-13T10:20:43+5:30

नरेश अग्रवाल के विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जया बच्चन पर की गई टिप्पणी की निन्दा की है।

bjp should take action agaist Naresh Agarwal over abusive remarks on Jaya Bachchan says akhilesh | 'जया बच्चन पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए BJP नरेश अग्रवाल के खिलाफ करे कार्रवाई'

'जया बच्चन पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए BJP नरेश अग्रवाल के खिलाफ करे कार्रवाई'

नई दिल्ली, 13 मार्चः समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से राज्यसभा का टिकट कटने से नाराज नरेश अग्रवाल ने आनन-फानन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थामा लिया। इसके बाद उन्होंने सपा की ओर से जया बच्चन को राज्यसभा सदस्य का उम्मीदवार बनाए जाने पर विवादित बनाया दिया। 

इस विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नरेश अग्रवाल द्वारा जया बच्चन पर की गई टिप्पणी की निन्दा की है और बीजेपी से कहा कि उनके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करे।

ये भी पढ़ें-बीजेपी में शामिल नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को कहा 'नाचने वाली', सुषमा ने दिया करारा जवाब!

उन्होंने कहा 'जया बच्चन जी पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए हम बीजेपी के नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निन्दा करते हैं। ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है।'  



अखिलेश ने कहा 'बीजेपी अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके खिलाफ कदम उठाए, महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए।'


ये भी पढ़ें-पीएम मोदी 'तेली', तो 'रम' में श्रीराम, बीजेपी में शामिल होने वाले नरेश अग्रवाल के ये हैं विवादित बयान 

आपको बता दें कि सोमवार को बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेश ने अपने बयान में जया बच्चन को 'फिल्मों में नाचने वाली' कहा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सिर्फ फिल्मों में नाचने वाली की वजह से उनका राज्यसभा का टिकट दिया है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जिस वक्त नरेश ने यह बयान दे रहे थे, वहां केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा वहां मौजूद थे।
 
हालांकि इस बयान की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई बीजेपी नेताओं ने निंदा की और इसे अस्वीकार्य बताया।

Web Title: bjp should take action agaist Naresh Agarwal over abusive remarks on Jaya Bachchan says akhilesh

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे