नई दिल्ली, 13 मार्च: बीजेपी ने कांग्रेस राज्यसभा के उम्मीदवार नरनभाई जे राठवा के नामांकन को लेकर आपत्ति जताई है। इस मामले में राठवा ने कहा ' मैंने सोचा था कि मेरा नामांकन आसानी से हो जाएगा, क्योंकि आवश्यकताओं के मुताबिक मैंने सभी दस्तावेज़ प्रस्तुत किए हैं। लेकिन बीजेपी के नेता और वकील रिटर्निंग ऑफिसर पर दबाव डालने की कोशिश की कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि मेरा फॉर्म 6 घंटे के बाद मंजूर किया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर राठवा अपना नामांकन नहीं भर पाते हैं, तब ऐसे में शुक्ला उनकी जगह नामांकन कर सकते हैं। बता दें कि इस बार 16 राज्यों में राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव होगा। आयोग ने एक बयान जारी करके बताया था कि मतदान 23 मार्च को होगा। राज्यसभा के 58 सदस्यों का कार्यकाल इसी साल अप्रैल और मई में समाप्त हो रहा है। राज्यसभा के साथ केरल की एक सीट के लिए भी 23 मार्च को उपचुनाव होगा। इस सीट से सांसद वीरेंद्र कुमार ने इस्तीफा दे दिया था।
राज्यसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, यहां देखें किन्हें मिला टिकट
आयोग ने स्पष्ट किया मतपत्रों के माध्यम से होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं को निर्वाचन केन्द्र पर मौजूद निर्वाचन अधिकारी द्वारा खास पेन मुहैया कराया जाएगा। मतदाता सिर्फ इसी पेन से अपनी पसंद के उम्मीदवार को मत दे सकेंगे।
गौरतलब है कि इन 58 सीटों में उत्तर प्रदेश की 10, बिहार और महाराष्ट्र से छह-छह, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से पांच-पांच, गुजरात और कर्नाटक से चार-चार, ओडिशा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से तीन-तीन, झारखंड की दो और हरियाणा, हिमाचल, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड से एक-एक सीट शामिल हैं।