राज्यसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, यहां देखें किन्हें मिला टिकट

By कोमल बड़ोदेकर | Published: March 7, 2018 08:48 PM2018-03-07T20:48:07+5:302018-03-07T20:48:07+5:30

देश भर के विभिन्न राज्यों से राज्यसभा के 58 सदस्यों के चुनाव के लिए 23 मार्च को मतदान किया जाएगा।

Rajya Sabha elections: BJP released its first list of candidates, see who got tickets | राज्यसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, यहां देखें किन्हें मिला टिकट

राज्यसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, यहां देखें किन्हें मिला टिकट

नई दिल्ली, 7 मार्च। आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई लिस्ट में वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर जैसे दिग्गज शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में कुल 8 लोगों को राज्यसभा में भेजने की तैयारी की है। हांलाकि दूसरी लिस्ट कब तक जारी होगी अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश से वित्त मंत्री अरुण जेटली, बिहार से कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, मध्य प्रदेश से सामाजिक अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को राज्यसभा भेजने की तैयारी की है।

बीजेपी की पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश से धर्मेंद्र प्रधान और हिमाचल प्रदेश से स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा राज्यसभा भेजा जाएगा। इसके अलावा गुजरात से मनसुख भाई मांडविया और पुरुषोत्तम रूपाला जबकि राजस्थान से भूपेंद्र यादव को राज्यसभा भेजने की तैयारी है। वहीं महाराष्ट्र से प्रकाश जावड़ेकर को टिकट दिए जाने की चर्चा थी लेकिन फिलहाल इस लिस्ट में उनका नाम नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगली लिस्ट में उनके नाम की घोषणा की जा सकती है। 


23 मार्च  को होगा मतदान

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को घोषणा कर कहा कि देश भर के विभिन्न राज्यों से राज्यसभा के 58 सदस्यों के चुनाव के लिए 23 मार्च को मतदान किया जाएगा।  मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। नामांकन की अंतिम तारीख 12 मार्च है। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। 

इन 58 सीटों में उत्तर प्रदेश की 10, बिहार और महाराष्ट्र से छह-छह, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से पांच-पांच, गुजरात और कर्नाटक से चार-चार, ओडिशा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से तीन-तीन, झारखंड की दो और हरियाणा, हिमाचल, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड से एक-एक सीट शामिल हैं।

Web Title: Rajya Sabha elections: BJP released its first list of candidates, see who got tickets

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे