फिर फिसली नरेश अग्रवाल की जुबान, बंदर से की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना 

By पल्लवी कुमारी | Published: May 8, 2018 10:42 AM2018-05-08T10:42:57+5:302018-05-08T10:42:57+5:30

नरेश अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा मुखिया मायावती की तुलना भी जानवरों से की है।

BJP MP naresh agarwal controversial statement compare rahul gandhi to animal monkey | फिर फिसली नरेश अग्रवाल की जुबान, बंदर से की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना 

फिर फिसली नरेश अग्रवाल की जुबान, बंदर से की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना 

लखनऊ, 8 मई: सपा छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले नेता नरेश अग्रवाल हमेशा ही अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर नरेश अग्रवाल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बयान देकर चर्चा में हो। नरेश अग्रवाल हरदोई जिले के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं के तुलना जानवरों से की है।

कार्यक्रम के दौरान नरेश अग्रवाल ने कहा, ''मैं राहुल जी को इस बारे में कुछ नहीं कहता क्योंकि राजीव जी हमारे नेता थे और राहुल उनके बेटे हैं लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि विपक्ष अपरिपक्व नेतृत्व के हाथ में है। बंदर को उस्तरा पकड़ा दो तो क्या होगा। अगर हमने विपक्ष को उस्तरा पकड़ा दिया तो देश टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा" नरेश अग्रवाल ने सीधे तौर पर नहीं बल्कि राहुल गांधी को इशारे में बंदर से तूलना कर दी है। 

यह भी पढ़ें- एचडी देवगौड़ाः ज्यादा होशियारी ने औंधे मुंह गिराया, इसबार बन सकते हैं किंगमेकर

वहीं नरेश अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा मुखिया मायावती की तुलना भी जानवरों से की है। उन्होंने कहा, 'अखिलेश बसपा की मदद से दो लोकसभा सीटों का उपचुनाव जीतने के बाद अब कैराना उपचुनाव में समर्थन के लिए मायावती के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं। जो समर्थन की चाहत में पार्टी चला रहा हो, तो उसकी पार्टी का क्या मतलब है। असल बात यह है कि मोदी की बाढ़ में शेर और बकरी भी एक घाट पर खड़े हो गये हैं।'
 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: BJP MP naresh agarwal controversial statement compare rahul gandhi to animal monkey

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे