जयपुर: राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार (10 अगस्त) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के साथ सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी हो गई है। इस घटनाक्रम पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर तंज कसा है। गजेंद्र सिंह शेखावत पर अशोक गहलोत ने लगातार राजस्थान की सरकार गिराने का आरोप लगाया है।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 10 और 11 अगस्त की रात को ट्वीट कर पांच सीन में कांग्रेस की राजस्थान में चल रही कहानी बताई। इसके साथ शेखावत ने लिखा,'' 'सीन 1 - पार्टी विभाजन, सीन 2 - पार्टी की लड़ाई, सीन 3 - राहुल गांधी एंटर हुए, सीन 4 - समस्या का हल हो गया, सीन 5 - हैप्पी एंडिंग ... जय गांधी' कम से कम, वेब सीरीज के इस युग में, कांग्रेस बेहतर स्क्रिप्ट लिखने की कोशिश कर सकती थी। लेकिन अफसोस!''
वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखा, क्या राजस्थान कांग्रेस का नाटक, राहुल गांधी को एक बार फिर से लॉन्च करने का जुगाड़ है?!!
राजस्थान की राजनीतिक स्थिति पर बोले BJP नेता सतीश पूनिया- 31 दिन बाद ये ही होना था
वहीं राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, 31 दिन बाद ये ही होना था तो ये कांग्रेस आलाकमान बहुत पहले कर सकता था। इसका मतलब है कि कांग्रेस का आलाकमान भी नेतृत्वहीन, दिशाहीन, मुद्दाविहीन है। ऐसी परिस्थिति में उस दल से किसी न्याय की अपेक्षा नहीं की जा सकती।
सचिन पायलट से मुलाकात के बाद कांग्रेस ने बनाई तीन सदस्यीय समिति
सचिन पायलट से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के मुलाकात के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया ताकि पायलट और उनके समर्थक विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों का उचित समाधान किया जा सके। तीन सदस्यीय समिति के गठन का फैसला होने के बाद प्रदेश में सियासी संकट अब खत्म होता नजर आ रहा है। सचिन पायलट की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी में उनकी वापसी का स्वागत किया है।