लाइव न्यूज़ :

खाप पंचायतों को बताएंगे कृषि कानूनों के फायदे, किसान महापंचायतों से निपटने के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति

By नितिन अग्रवाल | Updated: February 18, 2021 12:47 IST

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफः भाजपा नेताओं ने जाट लोगों और खापों के सदस्यों से संपर्क करने के लिए अलग-अलग बैठकें कीं.

Open in App
ठळक मुद्देहरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में महापंचायतों का आयोजन किया है.मुजफ्फरनगर से लोकसभा सदस्य और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने भाजपा नेताओं की बैठक का समन्वय किया.बैठक में पार्टी के उपाध्यक्ष सौदान सिंह और मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भाग लिया.

नई दिल्लीः तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों के प्रदर्शन और विभिन्न राज्यों में 'किसान महापंचायत' के आयोजनों से निपटने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है.

पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से किसानों और खासकर खाप पंचायतों में व्यक्तिगत संपर्क के जरिए कृषि कानूनों के फायदे गिनाने की योजना बनाई है. सूत्रों के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने किसान आंदोलन से प्रभावित राज्यों हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पार्टी नेताओं के साथ कल रात बैठक की, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा कई भाजपा सांसद एवं विधायक शामिल हुए.

बैठक के दौरान पार्टी नेताओं को निर्देश दिया गया कि वे खाप पंचायतों से संपर्क करें और कृषि कानूनों को लेकर बने भ्रम को दूर करें. भाजपा नेताओं से कहा गया है कि वे किसानों और खापों के नेताओं को कृषि कानून के व्यावहारिक पहलू बताएं, साथ ही यह भी जानकारी दी जाए कि यह कानून किसानों के बेहतर भविष्य के लिए हैं और सरकार आंदोलनकारियों से बातचीत के लिए तैयार है.

दरअसल, कृषि कानूनों के खिलाफ होने वाली किसान महापंचायतों में उमड़ती भीड़ से भाजपा को राजनीतिक नुकसान का अंदेशा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने अपने नेताओं को किसानों के बीच प्रभावशाली जाट समुदाय और खाप के नेताओं को मनाने का जिम्मा सौंपा है.

दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी किसान महापंचायतों से मुकाबला करने के लिए अब भाजपा किसान मोर्चा गांवों में किसानों के बीच बैठकें आयोजित करेगा. इसके तहत उत्तर प्रदेश से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, सांसद सत्यपाल सिंह, हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओ.पी. धनखड़ सहित किसानों के बीच लोकप्रिय जाट नेताओं को मैदान में उतारने का फैसला किया गया है.

जमीनी योजना पर काम शुरू: चाहर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि किसान मोर्चा ने जमीनी योजना पर काम शुरू कर दिया है. बैठकों का दौर जारी है. खाप के चौधरियों को कृषि कानून के फायदे गिनाए जाएंगे. कृषि कानूनों पर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर किया जा रहा है.

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टीजेपी नड्डासंजीव बालियानअमित शाहउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथहरियाणा
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा