लाइव न्यूज़ :

बिहार: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आगे आए तेजस्वी यादव, कहा- सरकार चाहे तो आइसोलेशन के लिए मेरा सरकारी बंगला इस्तेमाल करे

By अनुराग आनंद | Updated: March 23, 2020 18:51 IST

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार चाहे तो कोरोना से लड़ने में नेता प्रतिपक्ष के नाते आवंटित आवास का आइसोलेशन, जांच केंद्र या क्वारनटीन के लिए इस्तेमाल कर सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देतेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार को व्यवसायी बन्धूओं के लिए ब्याज माफ़ी, क़र्ज़ लौटाने में रियायत का ऐलान करना चाहिए।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपनी 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' रोकने का एलान किया।

नई दिल्ली:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में 31 मार्च तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन का आदेश दे दिया है। नीतीश सरकार ने रविवार को जनता कर्फ्यू की सफलता के तुरंत बाद मीटिंग कर इस बात की घोषणी की। इसी बीच कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग से जीतने के मुद्दे पर पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ी पहल की है। 

आजतक के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार चाहे तो कोरोना से लड़ने में नेता प्रतिपक्ष के नाते आवंटित आवास का आइसोलेशन, जांच केंद्र या क्वारनटीन के लिए इस्तेमाल कर सकती है। बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक माह की सैलरी देने का भी ऐलान किया है।

इसके पहले भी तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था कि इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान राज्यवासी ज़िम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभाएंगे। साथी बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का ज़िम्मा लेंगे। जितना बन पड़ेगा, उतना करेंगे। कोरोना से लड़ेंगे, मिलकर उसे हराएँगे, बिहार को सुरक्षित बनाएंगे। 

इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार को व्यवसायी बन्धूओं के लिए ब्याज माफ़ी, क़र्ज़ लौटाने में रियायत और छोटे व्यापारियों के लिए भी वित्तीय प्रावधानों का ऐलान करना चाहिए। जनहित के हर फ़ैसले में हम सरकार के साथ हैं लेकिन कोरोना के विरुद्ध इस सामूहिक लड़ाई में सरकार को भी सहायता और क्षतिपूर्ति करनी चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार सरकार से निवेदन है की वृद्ध, ग़रीब, दैनिक मज़दूरों, निम्न आय वर्ग, BPL व APL परिवारों के लिए मुफ़्त राशन व कम से कम 6000/ माह विशेष आर्थिक सहायता का तत्काल प्रबन्ध करे। पेन्शनधारियों को 5000 अग्रिम राशि, राशन, सरकारी कर्मचारियों को आंशिक अग्रिम वेतन की अविलंब व्यवस्था करे।

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपनी 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' रोकने का एलान किया था। उन्होंने 25 मार्च तक 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है। यही नहीं, तेजस्वी ने 31 मार्च तक सभी कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया है। वहीं, महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमिटी की मांग उठाने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता जीतन राम मांझी को उन्होंने करारा जवाब देते हुए जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बेटे विधान परिषद में कैसे पहुंचे?

दरअसल, तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने मांझी की नाराजगी और उनके द्वारा उठाए गए को-ऑर्डिनेशन कमिटी की डिमांड से जुड़ा सवाल पूछा तो तेजस्वी यादव ने तल्ख अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा कि को-ऑर्डिनेशन कमिटी के बिना थोड़े ही ना मांझी जी के बेटे संतोष मांझी को राजद के कोटे से एमएलसी(विधान पार्षद) बनाया गया है, इसलिए कोऑर्डिनेशन कमिटी का सवाल बेबुनियाद है। इसके बाद तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए सवालों की झड़ी लगा दी।

 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउननीतीश कुमारबिहारतेजस्वी यादवबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा