लाइव न्यूज़ :

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर जीतन राम मांझी की सीएम नीतीश को नसीहत, पढ़ाया सुंदरकांड का पाठ, कहा- बिना भय होय न प्रीत...

By एस पी सिन्हा | Updated: January 16, 2021 17:22 IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राजद और तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए लिखा है कि वास्तविक ब्रेकिंग न्यूज, लालू-राबड़ी शासनकाल को न्यायालय ने बताया जंगल राज.

Open in App
ठळक मुद्देमांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुंदरकांड का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि बिन भय के प्रीत नहीं होती. बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विरोधियों के निशाने पर हैं. बिहार के सुशासन का इकबाल खत्म होने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को आपा खो दिया था.

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को राम नाम का सहारा ले कर नसीहत दे डाली है या कहे कि उनपर हमला बोला है.

बिहार में बढ़ते अपराध पर जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुंदरकांड का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि बिन भय के प्रीत नहीं होती. लिहाजा हथियार उठाने का आदेश दीजिए, तभी अपराधियों में भय होगा. जीतन राम मांझी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये ट्वीट कर कहा कि, “सुन्दरकाण्ड में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने कहा है, विनय न मानत जलधि जड़, गये तीन दिन बीत, बोले राम सकोप तब, बिन भय होय न प्रीत…. नीतीश कुमार जी बिहार के अपराधिक वारदातों को ध्यान में रखकर अब इन पंक्तियों को चरितार्थ करने की आवश्यकता है.

आप सुंदर कांड के इन छंदों से सीख लेते हुए काम करिए. अपराधियों पर अंकुश लग जाएगा. यहां बता दें कि बिहार में हाल के दिनों में अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है. अपराधी जब, जहां और जिसे चाह रहे हत्या कर आराम से भाग जा रहे और पुलिस हाथ मलते रह जा रही है.

ऐसे में बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विरोधियों के निशाने पर हैं. बिहार के सुशासन का इकबाल खत्म होने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को आपा खो दिया था. उन्होंने कहा था कि पंद्रह पहले बिहार की क्या स्थिति थी याद है न...मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपराध के सवाल पर भड़कने के बाद विरोधियों ने जमकर हमला बोला और कहा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुअमर से बिहार नहीं संभल रहा.

यहां उल्लेखनीय है कि इससे पहले जीतन राम मांझी ने ही नीतीश कुमार को सलामी दी थी और उनका गुणगान किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, राजनीति में गठबंधन धर्म को निभाना अगर सीखना है तो, नीतीश कुमार जी से सीखा जा सकता है. गठबंधन में शामिल दल के आंतरिक विरोध और साजिशों के बावजूद भी उनका सहयोग करना नीतीश जी को राजनीतिक तौर पर और महान बनाता है.

नीतीश कुमार के जज्बे को मांझी का सलाम. वहीं तेजस्वी यादव को नसीहत दे डाली थी. लेकिन आज जीतन राम मांझी ने भी नीतीश कुमार को ही नसीहत दे दी है. यह भी बता दें कि, जीतन राम मांझी इन दिनों विवादित ट्वीट कर रहे हैं चाहे वह विपक्ष से जुड़ा हो या पक्ष से.

टॅग्स :जीतन राम मांझीहिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर)नीतीश कुमारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा