लाइव न्यूज़ :

बिहार विधान परिषद चुनावः राजद ने उतारे तीन प्रत्याशी, एक धन्नासेठ, दूसरे राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई, तीसरे भी हैं विवादों के घेरे में!

By एस पी सिन्हा | Updated: June 24, 2020 14:17 IST

राजद के उम्मीदवार फारुख शेख शिवहर जिले से ताल्लुक रखते हैं और मुंबई में उनका लंबा-चौड़ा कारोबार है. वह धन्नासेठ की गिनती में आते हैं. वह बिहार के शिवहर के मूल निवासी हैं. पिछले कुछ समय से मोहम्मद फारुख लालू परिवार से बहुत करीब हो गए हैं.

Open in App
ठळक मुद्देफारुख शेख का राजद से कोई पुराना वास्ता नहीं रहा है और वह पैराशूट से सीधे राजद में लांच होकर विधान परिषद जाने वालों में से एक हैं. राजद के तीसरे उम्मीदवार प्रोफेसर रामबली सिंह बीएन कॉलेज में प्रोफेसर हैं और चंद्रवंशी समाज से आते हैं. रामबली सिंह के ऊपर बीएन कॉलेज में छात्र के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है.

पटनाः बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए राजद के तीनों उम्मीदवार सुनील सिंह, फारूख शेख और रामबली सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया.

तीनों उम्मीदवारों के नामांकण के वक्त नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उपस्थित पहुंचे थे. कल ही राजद ने अपने तीनों उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई थी. राजद ने जिन तीन लोगों को विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया है, उनमें सुनील सिंह लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं और वे रिम्स जाकर लालू यादव से मिलते भी रहे हैं.

वहीं, राजद के दूसरे उम्मीदवार फारुख शेख शिवहर जिले से ताल्लुक रखते हैं और मुंबई में उनका लंबा-चौड़ा कारोबार है. वह धन्नासेठ की गिनती में आते हैं. वह बिहार के शिवहर के मूल निवासी हैं. पिछले कुछ समय से मोहम्मद फारुख लालू परिवार से बहुत करीब हो गए हैं.

मोहम्मद फारुख के पास अकूत संपत्ति है. फारुख शेख का राजद से कोई पुराना वास्ता नहीं रहा है और वह पैराशूट से सीधे राजद में लांच होकर विधान परिषद जाने वालों में से एक हैं. उनकी उम्मीदवारी को लेकर पार्टी के अंदर थोड़ी नाराजगी भी थी, लेकिन तमाम बातों को खारिज करते हुए राजद नेतृत्व ने फारुख शेख को परिषद भेजने का फैसला किया है.

राजद के तीसरे उम्मीदवार प्रोफेसर रामबली सिंह बीएन कॉलेज में प्रोफेसर हैं

वहीं, राजद के तीसरे उम्मीदवार प्रोफेसर रामबली सिंह बीएन कॉलेज में प्रोफेसर हैं और चंद्रवंशी समाज से आते हैं. हालांकि रामबली सिंह के ऊपर बीएन कॉलेज में छात्र के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है. उनपर 1993 में भी ऐसा ही आरोप लगा था, बावजूद इसके पार्टी ने उनको विधान परिषद भेजने का फैसला किया है. बता दें कि बिहार में विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इन 9 सीटों में राजद के कोटे में 3 सीटें गई है. 

इन सब के बीच राजद के द्वारा बनाए गए तीन उम्मीदवारों में से 2 उम्मीदवारों पर सवाल खडे किए जा रहे हैं. प्रोफेसर रामबली सिंह पर पटना के पीरबहोर थाने में इसी साल एक छात्र ने यौन शोषण का आरोप लगा केस दर्ज कराया है.

बीएन कॉलेज के एक छात्र ने प्रोफेसर रामबली सिंह पर यौन शोषण का प्रयास करने एवं घर चलने के लिए दबाव बनाने तथा इंकार करने पर रुपया लेने का झुठा आरोप लगाने और कॉलेज कैंपस में मारपीट और गाली-गलौच करने के आरोप लगाए हैं.

छात्र के आवेदन पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने 11 मार्च 2020 को केस दर्ज किया

छात्र के आवेदन पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने 11 मार्च 2020 को केस दर्ज किया है. दरअसल बीएन कॉलेज के पीड़ित छात्र ने अपने ऊपर हुए जुल्म की शिकायत पटना के सिटी एसपी से की थी. इसके बाद उस आवेदन पर सिटी एसपी ने केस दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया.

एसपी के आदेश पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर पर केस नंबर-148/2020 दर्ज किया है. प्रोफेसर रामबली सिंह पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने 341, 323, 504 और 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था. बीएन कॉलेज के जियोलॉजी के प्रोफेसर रामबली राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

उधर, सुनील सिंह जिन्हें राबड़ी देवी राखी बांधा करती हैं और राखी की ये तस्वीरें खूब वायरल भी होती हैं. सुनील सिंह को राबड़ी देवी का मुंह बोला भाई भी माना जाता है, ऐसे में रिश्ते में सुनील सिंह तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के मामा हुए.

लंबे समय से सुनील कुमार सिंह लालू परिवार के बेहद करीबी रहे हैं. लालू परिवार पर जब भी कोई बड़ा संकट आया है, सुनील कुमार सिंह हमेशा परिवार के साथ खडे़ रहे हैं. शायद यही कारण है कि सुनील सिंह पर पूरा लालू परिवार मेहरबान है.

बिहार विधान परिषद चुनाव में सम्राट चौधरी, मयूख भाजपा उम्मीदवार

भाजपा ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए अपने राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख संजय प्रकाश और सम्राट चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के संख्याबल को देखते हुए इनका चुना जाना लभगभ तय है। संजय प्रकाश उर्फ संजय मयूख को पार्टी ने दूसरे कार्यकाल के लिए नामित किया है।

वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चौधरी की उम्मीदवारी को अहम माना जा रहा है। चौधरी कोइरी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जो पिछड़ी जाति में आती है। उनके पिता शकुनी चौधरी भी एक अनुभवी राजनेता है, जो कई बार पार्टियां बदल चुके हैं।

टॅग्स :बिहारपटनाआरजेडीलालू प्रसाद यादवराबड़ी देवीतेज प्रताप यादवतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपटना में पुलिस की गाड़ी का गलत U-Turn, महिला ने बीच सड़क ट्रैफिक नियमों की दिलाई याद

भारतजब सभी प्रशिक्षण लेते हैं, फिर नेता क्यों पुत्रों को वंचित रखते हैं ?

क्राइम अलर्टसुपौलः मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की पिटाई 

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारतबिहार विधान परिषद चुनाव 2026ः जून में 9 सीट खाली, राजद को लगेगा झटका, केवल 1 सीट मिलने की संभावना?, उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक प्रकाश बनेंगे विधायक?

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा