लाइव न्यूज़ :

बिहार की राजनीति में लालू के 'तीसरे बेटे' की एंट्री! जेडीयू ने पूछा कौन हैं तरुण यादव, जिनके नाम पर खरीदी गई जमीनें

By एस पी सिन्हा | Updated: June 11, 2020 14:54 IST

बिहार में चुनावी साल के बीच लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर ही जेडीयू ने उन पर बड़ा हमला बोला है. जेडीयू ने लालू परिवार को लेकर बड़े आरोप लगाये हैं और पूछा है तरुण यादव कौन हैं?

Open in App
ठळक मुद्देबिहार की राजनीति में तरुण यादव के नाम को लेकर शुरू हुई चर्चा, जेडीयू ने लगाए लालू पर कई आरोपजेडीयू का आरोप है कि कई जमीनें तरुण यादव का नाम दर्ज हैं, लालू यादव को बताना चाहिए कि तरुण कौन है

पटना: कोरोना संकट के बीच बिहार में चुनावी सियासत तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 73 वें जन्मदिन के मौके पर बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने लालू परिवार को लेकर बड़े आरोप लगाये हैं. मंत्री नीरज कुमार ने सवाल पूछा है कि लालू परिवार में तरुण यादव कौन है? जिसके नाम पर जमीन की रजिस्ट्री हुई है. 

उन्होंने कहा कि 1989 में तेजप्रताप का जन्म होता है आप नाबालिक के नाम से जमीन लिखवा लिए? नीरज ने साथ ही आरोप लगाए कि कई जमीन लालू ने अपने बेटे तरुण यादव के नाम लिखवाई हैं. नीरज कुमार ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि तरुण यादव कौन हैं? तरुण यादव के भी पिता का नाम लालू यादव हैं. तरुण यादव का पता भी वहीं है जो लालू यादव का है.

'लालू यादव ने नटवर लाल को भी छोड़ा पीछे'

नीरज कुमार ने कहा कि तरुण यादव ने कौन सा गुनाह किया जिसकी उसे सजा मिली. बेटे के गार्जियन के तौर पर पिता का नाम क्यो नहीं लिखा. यह बाल उत्पीड़न का यह मामला बनता है. 

नीरज ने पूछा कि बेटे के गार्जियन के तौर पर पिता का नाम क्यो नहीं लिखा? उन्होनें कहा कि लालू यादव ने नटवर लाल को भी पीछे छोड़ दिया है. ऐसा कोई सगा नहीं है जिसे लालू यादव ने ठगा नहीं है. नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव ने जमीन के लिए अपने परिवार के लोगों को भी नहीं बख्शा, गांव के लोगों से भी जमीन लिखा लिया. 

नीरज कुमार ने कहा कि आज लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है इसलिए उनके बारे में बताना जरूरी है. नीरज कुमार ने कहा कि जमीन अपने नाम से लिखवा लिया और सब को जमीन के बदले ग्रुप डी में अलग अलग विभाग में नौकरी दिला दिया.

'लालू परिवार दे जवाब'

जेडीयू नेता ने कहा कि लालू के कारनामे देख लीजिए. बेनामी संपत्ति कैसे हड़पते थे? तेजप्रताप जी के नाम से यह दस्तावेज है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपने शासन काल में एक जमीन की रजिस्ट्री कराई थी. जिसमें उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव और तरुण यादव का नाम दर्ज है. आखिर ये तरूण यादव है कौन? लालू प्रसाद यदव के परिवार में कोई तरूण यादव है नहीं तो फिर इस नाम का कौन व्यक्ति है. इसका जवाब लालू परिवार को देना चाहिए. 

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की संपत्ति की दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि फुलवरिया की इस जमीन के कागजात पर तरुण यादव का नाम लिखा है. जिसपर पेसर (गार्जियन) के तौर पर लालू यादव का नाम लिखा है. उन्होंने कहा है कि लालू यादव की कौन-कौन सी करतूत बताई जाए? उसकी फेहरिस्त इतनी लंबी है कि उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है. लालू यादव वाकई में नटवर लाल हैं, जो अपने गांव के लोगों को भी नहीं छोडे और नौकरी के नाम पर जमीन लिखवा ली.

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवबिहार विधान सभा चुनाव २०२०राष्ट्रीय जनता दलजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतजदयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव होंगे बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, 4 दिसंबर को हो सकता है औपचारिक ऐलान

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा