लाइव न्यूज़ :

हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश से और एक एमएलसी और मंत्री पद मांगा, कहा-सात सीट जीतते तो होते किंगमेकर

By एस पी सिन्हा | Updated: January 6, 2021 18:47 IST

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जीतन राम मांझी ने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बंगाल चुनाव में धारधार उपस्थित दर्ज करेगा. इसके अलावा पार्टी झारखंड और दिल्ली में भी अपना जनाधार मजबूत करेगी.

Open in App
ठळक मुद्देमांझी ने कहा कि बंगाल में पार्टी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी. हमारी पार्टी जदयू के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरेगी.तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मांझी ने कहा कि चुनाव हारने के बाद से वे अक्सर बिहार से गायब हो जाते हैं.

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने बुधवार को नीतीश सरकार से पार्टी को एक और एमएलसी तथा मंत्री पद देने की मांग की.

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी सातों सीटों पर चुनाव जीतती तो हम तय करते कि कुर्सी पर कौन बैठेगा? सत्ता की चाबी हमारे पास होती. मांझी ने कहा कि अभी भी हम मजबूत हैं. हर काम के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे और पूरी मजबूती से अपनी बात मनवाएंगे.

मांझी ने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार में हम पार्टी को एक और मंत्री पद तथा एक एमएलसी का पद दिया जाना चाहिए. मांझी ने कहा कि बंगाल में पार्टी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने ये तय किया है कि दिल्ली और झारखंड में भी पार्टी अपना विस्तार करेगी.

जदयू के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरेगी

उन्होंने ऐलान किया कि हमारी पार्टी जदयू के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरेगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मांझी ने कहा कि चुनाव हारने के बाद से वे अक्सर बिहार से गायब हो जाते हैं. ऐसे गायब नहीं होना चाहिए.

तेजस्वी अभी अनुभवहीन हैं. उन्हें लालू यादव या फिर मांझी बनने में वक्त लगेगा. उन्होंने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर समग्र रूप से हमला बोलते हुए कहा कि यह तीनों युवा नेता जब जनता को वक्त देने का समय आता है तो हनीमून या पिकनिक मनाने निकल जाते हैं.

देशद्रोह का मामला दर्ज हो मांझी ने कहा कि जो लोग कोरोना वैक्सीन पर राजनीति कर रहे हैं, उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए. देश के वैज्ञानिकों को धन्यवाद देने की बाजय उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

भाजपा की वैक्सीन कहे जाने की बात को बेतुका बताया

उन्होंने इसे भाजपा की वैक्सीन कहे जाने की बात को बेतुका बताया. यह चर्चा थी कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जीतनराम मांझी हम का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद अपने बेटे के लिए छोड़ सकते हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि मांझी के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन हम के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.

संतोष सुमन हम के कोटे से नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल अकेले मंत्री हैं. वह बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. अपने बेटे को पार्टी की कमान सौंपने के बाद जीतनराम मांझी पार्टी के संरक्षक की भूमिका में रह सकते हैं.

मांझी ने अपनी पार्टी का एजेंडा बताते हुए कहा कि निजी क्षेत्र और न्यायपालिका में पिछड़ों के लिए आरक्षण की मांग करना है. इसको लेकर आंदोलन करना पड़ा तो जरूर करेंगे. सबको एक समान शिक्षा मिलनी चाहिए. इसी मुद्दे को लेकर हमें आगे चलना होगा. जो लोग इस मुद्दे के साथ पार्टी में रहते हैं, तो रहे. नहीं तो बाहर चले जाएं.

टॅग्स :बिहारपटनाकांग्रेसहिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर)जीतन राम मांझीनीतीश कुमारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)तेजस्वी यादवचिराग पासवानराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा