लाइव न्यूज़ :

चुनाव आयोग के फैसले के बाद बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के पक्ष में कांग्रेस

By भाषा | Updated: August 17, 2020 18:13 IST

बिहार कांग्रेस के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में पिछली बार से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Open in App
ठळक मुद्देमहागठबंधन में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा), मांझी की हिंदुस्तान अवामी मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी हैं।बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। महागठबंधन में सीटों के तालमेल को लेकर स्थिति अस्पष्ट बनी हुई है।

नयी दिल्ली:  बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए सीटों के तालमेल के संदर्भ में महागठबंधन के घटक दलों के बीच चल रही बातचीत की पृष्ठभूमि में कांग्रेस सूत्रों ने कहा है कि पार्टी निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रमों पर आधिकारिक रूप से फैसला किए जाने के बाद ही सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के पक्ष में है।

पार्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि अभी घटक दलों के साथ सीटों की संख्या को लेकर कोई सहमति नहीं बनी है, हालांकि कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले कहीं ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पिछली बार कांग्रेस 41 सीटों पर लड़ी थी और उसे 27 पर जीत हासिल हुई थी।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पहली बात यह है कि हम गठबंधन में ज्यादा से ज्यादा दलों को समाहित करना चाहते हैं। ऐसे में बातचीत की प्रक्रिया अभी चलती रहेगी।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या सीट बंटवारे को जल्द अंतिम रूप दे दिया जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि चुनाव आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रमों को लेकर कोई अंतिम निर्णय किए जाने के बाद ही सीटों के तालमेल को अंतिम रूप दिया जा सकेगा।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगर चुनाव छह महीने के लिए टल जाता है तो फिर अभी से सीटें तय करके क्या होगा? ऐसी स्थिति में हमें तत्कालीन परिस्थिति के हिसाब से रणनीति बनानी होगी।’’

गौरतलब है कि बिहार के ज्यादातर विपक्षी दल कोरोना वायरस और बाढ़ के संकट के कारण विधानसभा चुनाव स्थगित करने की मांग कर रहे हैं, हालांकि निर्वाचन आयोग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि चुनाव समय पर होने की संभावना है। महागठबंधन में सीटों के तालमेल को लेकर स्थिति अस्पष्ट बनी हुई है। पूर्व मुख्यममंत्री जीतन राम मांझी के नाराज होने की भी खबरें हैं।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं ने हाल ही में खुलकर कहा है कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है और उसे पिछली बार से कहीं ज्यादा सीटें मिलनी चाहिएं। इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘यह तय है कि कांग्रेस पिछली बार से ज्यादा सीटें लड़ेगी।

कितनी सीटों पर लड़ेगी, इस बारे में कोई भी फैसला राजद और दूसरे सहयोगियों के साथ बातचीत के बाद होगा।’’ महागठबंधन में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा), मांझी की हिंदुस्तान अवामी मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी हैं। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। 

टॅग्स :बिहारविधान सभा चुनाव २०२०कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा