बिहार: लालू की बहू ऐश्वर्या पति तेजप्रताप के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव, पिता चंद्रिका राय बोले- 'मैं बेटी को नहीं रोकूंगा'
By पल्लवी कुमारी | Updated: September 9, 2020 09:47 IST2020-09-09T09:47:45+5:302020-09-09T09:47:45+5:30
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2019 को हुई थी। तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय का वैवाहिक विवाद उनके शादी के छह महीने के बाद से ही चल रहा है। तेजप्रताप यादव ने शादी के छह महीने बाद ही तलाक की अर्जी कोर्ट में दी थी।

तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या (फाइल फोटो)
पटना: बिहार चुनाव-2020 इस बार लालू परिवार को बड़ा ट्विस्ट दे सकता है। राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या अपने पति तेजप्रताप के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं। इसी बीच ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने बयान जारी कर कहा है कि उनकी बेटी तेजप्रताप के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन ये सिर्फ उसका फैसला होगा। बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
मैं बेटी को चुनाव लड़ने से नहीं रोक रोकूंगा, चाहें कोई भी सीट हो- चंद्रिका राय
नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक चंद्रिका राय ने कहा है कि वो ( ऐश्वर्या) तेजप्रताप के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं। चंद्रिका राय ने कहा कि ऐश्वर्या अपने फैसले लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं और वह सिर्फ अपनी बेटी का साथ देंगे। चंद्रिका राय ने कहा कि वह ऐश्वर्या को चुनाव लड़ने से नहीं रोकेंगे चाहें वो जो भी सीट पर खड़े होना चाहे।
चंद्रिका राय ने कहा, ऐश्वर्या जल्द ही मीडिया के सामने आकर अपना सारा प्लान बता सकती हैं। चंद्रिका राय के इस बयान के बाद से लोगों के कयास अब और ठोस हो गए हैं।
चंद्रिका राय के जेडीयू में शामिल होते ही ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने के लगाए जा रहे हैं संकेत
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को छोड़कर 20 अगस्त को चंद्रिका राय जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल हो गए थे। जिसके बाद से ही ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने और जेडीयू में शामिल के कयास लगाए जा रहे थे। चंद्रिका राय जेडीयू में शामिल होने के बाद से कई बार लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव पर जमकर हमला बोल चुके हैं।
पहले भी चंद्रिका राय ने दिए बेटी के चुनाव लड़ने के संकेत
चंद्रिका राय ने अगस्त में दिए अपने बयान में कहा था कि 25 साल का कोई भी जो पागल नहीं है, चुनाव लड़ सकता है। चंद्रिका राय ने कहा कि दोनों भाई (तेजस्वी, तेजप्रताप) बिहार में सरकार बनाने का दावा तो कर रहे हैं लेकिन फिलहाल वह राज्य में सेफ सीट खोज रहे हैं। चंद्रिका राय ने कहा कि बिहार में दोनों भाई (तेजस्वी, तेजप्रताप) के लिए अब कोई भी सीट सुरक्षित नहीं है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि लालू प्रसाद यादव को झटका देने के लिए ऐश्वर्या राय को महुआ विधानसभा सीट से जेडीयू के टिकट पर चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
मैनेजमेंट की डिग्रीधारी ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं। ऐश्वर्या के दादा दारोगा राय 1960 के दशक में राज्य के मुख्यमंत्री थे।