लाइव न्यूज़ :

Bihar ki khabar: बिहार में आफत, कोरोना वायरस, बर्ड फ्लू, स्वाइन फ्लू और एईएस के मामले बढ़े, सीएम नीतीश कुमार ने की समीक्षा की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 28, 2020 20:47 IST

बिहार में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के 10 मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। नीतीश ने बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फ्लू की स्थिति की भी समीक्षा की और इसके प्रभाव को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी पक्षियों की अप्राकृतिक मौत हो रही है उसे अनदेखा नहीं करें।बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फ्लू के कारण हाल के दिनों में कई स्थानों पर कौओं, कबूतरों, पोल्ट्री व सुअरों की मौत हुई है।

पटनाःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना वायरस सक्रंमण के साथ-साथ एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस), बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू की स्थिति की समीक्षा की। पटना के एक अणे मार्ग में हुई बैठक के दौरान नीतीश ने कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति की जानकारी ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा—निर्देश दिये।

बिहार में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के 10 मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। नीतीश ने बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फ्लू की स्थिति की भी समीक्षा की और इसके प्रभाव को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी पक्षियों की अप्राकृतिक मौत हो रही है उसे अनदेखा नहीं करें। बिहार में बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फ्लू के कारण हाल के दिनों में कई स्थानों पर कौओं, कबूतरों, पोल्ट्री व सुअरों की मौत हुई है। इनकी जांच के लिए नमूने लैब में भेजे गए हैं।

बिहार के पशुपालन निदेशालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना के कंकड़बाग अशोक नगर, रोड न0- 14 के नजदीक स्थित एक पोल्ट्री फार्म तथा नालंदा जिले के सैदपुर कतरीसराय में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि होने पर जिला प्रशासन एवं विभागीय पदाधिकारियों ने इन जगहों के एक किलोमीटर के दायरे में किलिंग (मारने एवं दफनाने) एवं स्थान को संक्रमणमुक्त करने का कदम उठाया। पशुपालन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में मध्य मार्च से वर्तमान समय तक कुल 262 कौओं, कबूतर इत्यादि जंगली पक्षी मर चुके हैं।

इनमें से पटना जिले में 161 तथा शेष अन्य जिलों नवादा, रोहतास, मुंगेर, दरभंगा भागलपुर, गया आदि में मरे। पटना के कंकडबाग मुहल्ले के लोहियानगर तथा राजेंदर नगर मुहल्ले के बाजार समिति रोड स्थित सैदपुर हॉस्टल एवं उच्च न्यायालय से भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हाई सिक्युरिटी एनिमल डिज़ीज़ भेजे गए कौवों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुयी थी। मुख्यमंत्री ने बैठक में एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम की स्थिति की भी समीक्षा की और कहा कि इसके संदर्भ में अभी से ही पूरी तैयारी करते हुए लोगों को जागरूक करें।

मुख्यमंत्री ने एईएस से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों में सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने एवं वहां सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में बन रहे 100 शय्या वाले बच्चों के आईसीयू को जल्द से जल्द तैयार करायें ताकि समय पर गहन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनबिहार में कोरोनाबिहारनीतीश कुमारपटनास्वाइन फ्लू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा