उपचुनाव में हार पर बोले बंगाल भाजपा अध्यक्ष-हम लोकसभा चुनावों में मिली सफलता को आगे नहीं बढ़ा पाए

By भाषा | Updated: November 30, 2019 19:42 IST2019-11-30T19:42:18+5:302019-11-30T19:42:18+5:30

प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव में तीनों सीटों करीमपुर, कालियागंज और खड़गपुर सदर में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की जबकि भाजपा को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। जबकि खड़गपुर सदर जीत भाजपा के पास थी। घोष खड़गपर सदर से विधायक थे, और वहां चुनाव इसलिए कराया गया क्योंकि उन्होंने मिदनापुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।

Bengal BJP president said on the defeat in the by-election, we could not carry forward the success achieved in the Lok Sabha elections. | उपचुनाव में हार पर बोले बंगाल भाजपा अध्यक्ष-हम लोकसभा चुनावों में मिली सफलता को आगे नहीं बढ़ा पाए

उपचुनाव में तीनों सीट हार गए।

Highlightsभाजपा नेता ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उपचुनाव में मिली विफलता के कारणों का हम आकलन करेंगे।हमारे पास अनुभव की कमी थी, हालांकि हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह की कोई कमी नहीं थी।

भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को कहा कि राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा उप चुनावों में लोकसभा की सफलता को आगे बढ़ाने में पार्टी की विफलता का मुख्य कारण अनुभव की कमी थी।

प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव में तीनों सीटों करीमपुर, कालियागंज और खड़गपुर सदर में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की जबकि भाजपा को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। जबकि खड़गपुर सदर जीत भाजपा के पास थी। घोष खड़गपर सदर से विधायक थे, और वहां चुनाव इसलिए कराया गया क्योंकि उन्होंने मिदनापुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।

भाजपा नेता ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उपचुनाव में मिली विफलता के कारणों का हम आकलन करेंगे। हमारे पास अनुभव की कमी थी, हालांकि हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह की कोई कमी नहीं थी। अनुभव की कमी से ही हम लोकसभा चुनावों में मिली सफलता को आगे नहीं बढ़ा पाए और उपचुनाव में तीनों सीट हार गए।’’

उपचुनाव में भाजपा के प्रदर्शन का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि यह एकदम स्पष्ट होना चाहिए कि इस परिणाम का लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है । उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कार्यकर्ताओं ने उत्साह एवं ऊर्जा के साथ काम किया है ।’’ घोष ने कहा, ‘‘राज्य में हमारे पास 18 सांसद और चार विधायक हैं, जो यह दिखाता है कि भाजपा राज्य में मजबूत है......भाजपा बहुत पीछे नहीं है। हम उप चुनाव के जनादेश को स्वीकार करते हैं।’’

Web Title: Bengal BJP president said on the defeat in the by-election, we could not carry forward the success achieved in the Lok Sabha elections.

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे