लाइव न्यूज़ :

अनुच्छेद 370ः राम माधव ने कहा- हम कहते हैं कि कश्मीर हमारा है, इसका मतलब नहीं कि जमीन हमारी है, हम कहते हैं कि प्रत्येक कश्मीरी हमारा है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2019 16:08 IST

Open in App
ठळक मुद्देकश्मीरियों के हितों की रक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेती है मोदी सरकार: राम माधव।राम माधव ने अनुच्छेद 370 को ‘‘जनता विरोधी’’ और जम्मू कश्मीर के विकास में ‘‘सबसे बड़ी रुकावट’’ करार दिया।

"हर कश्मीरी हमारा है" के संदेश के साथ कश्मीर के लोगों तक पहुंचते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने बुधवार को उन्हें भरोसा दिया कि मोदी सरकार ने भूमि और संस्कृति पर उनके हितों की रक्षा करने की जिम्मेदारी ली है।

राम माधव ने अनुच्छेद 370 को ‘‘जनता विरोधी’’ और जम्मू कश्मीर के विकास में ‘‘सबसे बड़ी रुकावट’’ करार दिया। उन्होंने इस आरोप को खारिज कर दिया कि प्रावधान को लोगों को अपनाने के लिए नहीं बल्कि भूभाग का मालिक बनने के लिए समाप्त किया गया। उन्होंने कहा कि मात्र 200 से 250 लोग एहतियातन हिरासत में हैं और यह अस्थायी है।

माधव ने कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त करने से महात्मा गांधी के अहिंसा और एकता के विचारों पर आधारित विकास का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के लोगों के हित, उनकी जमीन, उनकी संस्कृति और उनका विकास, जो भी उनके हित में है, उनकी (हितों) रक्षा की जिम्मेदारी मोदीजी के नेतृत्व वाली सरकार ने ली है।’’

उन्होंने कहा कि इस पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यह कदम कश्मीर के लोगों के हित में उठाया गया है। गांधीजी के नाम पर, यह सरकार लोगों के प्रति समर्पित है।’’ भाजपा नेता ने कहा कि कश्मीर के संबंध में सरकार के कदमों का उद्देश्य कश्मीर के आखिरी गांव के प्रत्येक सदस्य के लिए शांति, प्रगति और विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा, ‘‘इसी कारण से मोदीजी ने ऐसे कदम उठाये हैं। हमारे लिए प्रत्येक कश्मीरी इस देश के परिवार का सदस्य है।’’

उन्होंने कश्मीर के लोगों तक पहुंच बनाने का प्रयास करते हुए कहा कि प्रत्येक कश्मीरी उनका है और प्रत्येक कदम उनका भाग्य बदलने के लिए उठाया गया है। राममाधव ने कहा, ‘‘जब हम यह कहते हैं कि जम्मू कश्मीर हमारा है, इसका यह मतलब नहीं कि मात्र जमीन हमारी है। हम कहते हैं कि प्रत्येक कश्मीरी हमारा है।’’

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त किये जाने के बाद जम्मू कश्मीर एक नये युग में प्रवेश कर गया है। उन्होंने कहा, ‘‘जो कदम सामान्य तौर पर सात दशक पहले उठाया जाना चाहिए था, वह मोदीजी द्वारा 72 वर्ष बाद उठाया गया है।’’ उन्होंने कहा कि अब जम्मू कश्मीर किसी अन्य राज्य की तरह भारत का पूरी तरह से हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि 200..250 लोग एहतियातन हिरासत में हैं और यह एक अस्थायी उपाय है। उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति अनुकूल बनने पर उन्हें उनके राजनीतिक अधिकार वापस मिल जाएंगे। वे जल्द बाहर आएंगे। इसका निर्णय प्रशासन करेगा।’’ 

टॅग्स :इंडियाधारा ३७०आर्टिकल 35A (अनुच्छेद 35A)जम्मू कश्मीरराम माधवमोदी सरकारपाकिस्तानकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा