अनुच्छेद 370ः भाजपा ने कहा- देश ‘जश्न’ मना रहा, मगर राहुल गांधी खुद की पार्टी में ही ‘अलग-थलग’ पड़ गए हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 27, 2019 03:42 PM2019-08-27T15:42:53+5:302019-08-27T15:42:53+5:30

केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि कुछ बारहमासी ‘परेशानी पैदा करने वाले’लोग हैं और गांधी यदि उनका नेता बनना चाहते हैं, तो भाजपा सिर्फ उनसे हमदर्दी जता सकती है। उन्होंने कश्मीर में स्थिति को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की लगातार आलोचना करने के संबंध में किए गए सवाल पर गांधी पर तंज कसा।

Article 370: BJP said - the country is celebrating, but Rahul Gandhi has become 'isolated' in his own party. | अनुच्छेद 370ः भाजपा ने कहा- देश ‘जश्न’ मना रहा, मगर राहुल गांधी खुद की पार्टी में ही ‘अलग-थलग’ पड़ गए हैं

भाजपा नेता कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव परिसीमन की कवायद पूरी होने के बाद ही होंगे।

Highlightsप्रधान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने के फैसले ने देश को एकजुट किया है।उन्होंने गांधी पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ कुछ ऐसे नेता हैं जो जागते हुए भी सोते हुए दिखने की कोशिश कर रहे हैं।

कश्मीर में स्थिति को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करने पर भाजपा ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि समूचा देश अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने का ‘जश्न’ मना रहा, मगर ‘कुछ नेता’ अपनी खुद की पार्टी में ही ‘अलग-थलग’ पड़ गए हैं।

केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि कुछ बारहमासी ‘परेशानी पैदा करने वाले’लोग हैं और गांधी यदि उनका नेता बनना चाहते हैं, तो भाजपा सिर्फ उनसे हमदर्दी जता सकती है। उन्होंने कश्मीर में स्थिति को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की लगातार आलोचना करने के संबंध में किए गए सवाल पर गांधी पर तंज कसा।

गांधी ने रविवार को कहा था कि विपक्ष के नेताओं और प्रेस के लोगों को श्रीनगर जाने का प्रयास करते समय प्रशासनिक दमन और बल प्रयोग का सामना करना पड़ा और उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया।

प्रधान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने के फैसले ने देश को एकजुट किया है क्योंकि नेताओं ने ‘विचारधारा के मतभेदों और राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर’ इसका समर्थन किया है।

उन्होंने गांधी पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ कुछ ऐसे नेता हैं जो जागते हुए भी सोते हुए दिखने की कोशिश कर रहे हैं। वे इस मुद्दे पर अलग-थलग पड़ गए हैं। वे अपनी पार्टी में ही अलग-थलग पड़ गए हैं।’’ प्रधान अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर कई कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी की लाइन से हटकर सरकार के फैसले का समर्थन करने का हवाला दे रहे थे।

भाजपा नेता कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव परिसीमन की कवायद पूरी होने के बाद ही होंगे क्योंकि क्षेत्र अनुसूचित जाति और जनजातियों के लिए आरक्षण लागू होगा। 

Web Title: Article 370: BJP said - the country is celebrating, but Rahul Gandhi has become 'isolated' in his own party.

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे