राज्यसभा के लिए कुमार विश्वास तो नहीं लेकिन ये 'चौथा उम्मीदवार' उतरेगा!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: January 5, 2018 11:50 IST2018-01-05T11:50:23+5:302018-01-05T11:50:34+5:30

कपिल मिश्रा की ने ट्वीट करके राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 'चौथे उम्मीदवार' का ऐलान किया है। जानें कौन हैं कलावती कोली?

AAP Rift: Kapil Mishra announces Kalawati Koli nomination for Rajyasabha | राज्यसभा के लिए कुमार विश्वास तो नहीं लेकिन ये 'चौथा उम्मीदवार' उतरेगा!

राज्यसभा के लिए कुमार विश्वास तो नहीं लेकिन ये 'चौथा उम्मीदवार' उतरेगा!

दिल्ली में राज्यसभा की तीन सीटें हैं जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता राज्यसभा जाएंगे। अब इस चुनाव में चौथा उम्मीदवार भी मैदान में आ गया है। केजरीवाल के आंदोलन के दिनों की साथी संतोष कोली की मां कलावती कोली राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए आज अरविंद केजरीवाल के आवास जाएंगी। आप से बागी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी।

कपिल मिश्रा ने लिखा, 'आदरणीय कलावती कोली जी आज 11:30 बजे अरविंद केजरीवाल के घर  अपने नॉमिनेशन के लिए जाएंगी। उन्होंने AAP के सभी विधायकों से भी समर्थन के लिए अपील की है। सीएम हाउस से ही वो हर विधायक को व्यक्तिगत कॉल करेंगी।' गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा था कि शहीद संतोष कोली की मां को याद रखिये। अरविंद केजरीवाल ने कई सालों तक इनका नमक खाया है।


कलावती कोली ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के टिकट बंटवारे पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दो ऐसे लोगों को टिकट दिया है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में कहीं भी शामिल नहीं थे। बता दें कि  दिल्ली में राज्यसभा की 3 सीटों पर होने 16 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। 

जब अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में सक्रिय थे तो दिल्ली में उनकी एक जुझारू और खास कार्यकर्ता थी संतोष कोली। एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। उन्हीं संतोष कोली की मां हैं कलावती कोली।

आम आदमी पार्टी में जारी घमासान पर ये पोस्ट भी जरूर पढ़ेंः-

आम आदमी पार्टी ने बताया, इस बड़ी वजह से कुमार विश्वास को राज्यसभा नहीं भेजा!

आम आदमी पार्टी ने कुमार पर नहीं जताया विश्वास, राज्यसभा के लिए इन तीन नामों पर मुहर

आम आदमी पार्टी से कुमार विश्वास को साइड लाइन करना आसान नहीं है!

Web Title: AAP Rift: Kapil Mishra announces Kalawati Koli nomination for Rajyasabha

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे