1 / 7डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैंस एक लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है कि रोमन रेंस इस समय लियूकीमिया नाम की खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं।2 / 7रोमन रेंस ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वो पिछले 11 सालों से इस खतरनाक बीमारी से लड़ रहे हैं।3 / 7लियूकीमिया होने के कारण रोमन ने अपना यूनिवर्सल खिताब त्याग दिया है।4 / 7बता दें लियूकीमिया को ब्लड कैंसर के नाम से भी जाना जाता है। रोमन यह भी बताया है कि वो साल 2008 में इस बीमारी का शिकार हुए थे।5 / 7रोमन के फैंस ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं।6 / 7रोमन ने जाते जाते यह कहा कि में जल्द ही वापस लौटूंगा और इस बात को साबित करूंगा कि मेने अभी तक हार नहीं मानी है, इस बीमारी से लड़कर इसको हराऊंगा।7 / 7रोमन 3 बार डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के विजेता रह चुके हैं।