कोरोना वायरस: अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ट्रंप ने इन 6 भारतीय-अमेरिकियों पर जताया भरोसा, टीम में किया शामिल

By भाषा | Published: April 15, 2020 12:31 PM2020-04-15T12:31:02+5:302020-04-15T12:31:02+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छह भारतीय - अमेरिकियों को कोरोना वायरस महामारी द्वारा नष्ट हुई अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर पटरी पर लाने के लिए गठित ‘महान अमेरिकी आर्थिक पुनरुद्धार उद्योग समूहों’ में शामिल किया है, जिनमें गूगल के सुंदर पिचई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला शामिल हैं।

Corona virus: Trump expressed confidence in these 6 Indian-Americans to bring American economy back on track | कोरोना वायरस: अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ट्रंप ने इन 6 भारतीय-अमेरिकियों पर जताया भरोसा, टीम में किया शामिल

अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ट्रंप ने इन 6 भारतीय-अमेरिकियों पर जताया भरोसा।

Highlightsट्रंप ने विभिन्न उद्योगों और वर्गों के 200 से अधिक शीर्ष अमेरिकी दिग्गजों को लेकर करीब ढेड़ दर्जन विभिन्न समूहों का गठन किया है।तकनीकी समूह में पिचई और नडेला के अलावा आईबीएम के अरविंद कृष्ण और माइक्रोन के संजय मेहरोत्रा शामिल हैं।

वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छह भारतीय - अमेरिकियों को कोरोना वायरस महामारी द्वारा नष्ट हुई अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर पटरी पर लाने के लिए गठित ‘महान अमेरिकी आर्थिक पुनरुद्धार उद्योग समूहों’ में शामिल किया है, जिनमें गूगल के सुंदर पिचई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला शामिल हैं। ट्रंप ने विभिन्न उद्योगों और वर्गों के 200 से अधिक शीर्ष अमेरिकी दिग्गजों को लेकर करीब ढेड़ दर्जन विभिन्न समूहों का गठन किया है।

ये समूह उन्हें अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के संबंध में सुझाव देंगे। अमेरिकी अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई है। ट्रंप ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के बारे में व्हाइट हाउस में अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ये ऐसे नाम हैं, जिनके बारे में मुझे लगता है कि वे सबसे अच्छे और सबसे स्मार्ट, सबसे चमकदार हैं। और वे हमें कुछ विचार देने जा रहे हैं।’’

तकनीकी समूह में पिचई और नडेला के अलावा आईबीएम के अरविंद कृष्ण और माइक्रोन के संजय मेहरोत्रा शामिल हैं। इसके अलावा पेरनोड रिकार्ड की भारतीय-अमेरिकी एन मुखर्जी को विनिर्माण समूह में स्थान दिया गया है। मास्टरकार्ड से अजय बंगा को फाइनेंशियल सर्विसेज समूह में शामिल किया गया है। भाषा पाण्डेय पाण्डेय

Web Title: Corona virus: Trump expressed confidence in these 6 Indian-Americans to bring American economy back on track

डब्लू डब्लू ई से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे