1 / 9 ऑस्ट्रेलिया में सरकार ने न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया प्रांतों में जंगलों में लगी आग को देखते हुए आपात स्थिति घोषित करते हुए सड़कों को बंद कर दिया है और निवासियों, पर्यटकों को वहां से निकाला जा रहा है।2 / 9ग्रामीण दमकल सेवा विभाग भी सप्ताहांत पर मुश्किल हालात से निपटने की तैयारी में जुटा है । बृहस्पतिवार को न्यू साउथ वेल्स में आग लगने की वजह से 40 लाख हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गयी।3 / 9आग के कारण प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की उत्सर्जन घटाने की नीति के तहत पर्यावरण की रक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।4 / 950 करोड़ जानवरों के बिलबिला कर मरने और अरबों पेड़ों के नष्ट हो जाने की खबर है।5 / 9 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन से टेलीफोन पर बातचीत की और वहां जंगलों में लगी आग के चलते हुए जानमाल के नुकसान पर भारत की तरह से गहरा दुख जताया।6 / 9। मॉरिसन 13 जनवरी को अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा पर भारत आने वाले थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्सों में जंगल में लगी आग की समस्या बढ़ जाने के कारण उन्होंने अपना दौर रद्द कर दिया। 7 / 9जंगल में आग के बढ़ जाने से न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया राज्यों में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं और करीब 500 घर तबाह हो गए हैं। 8 / 9ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं।9 / 9