1 / 8हर वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, ये पूरा दिन महिलाओं को समर्पित होता है। इस दिन को और खास बनाने के लिए आप अपनी बहन, मां, पत्नी, दोस्त या ऑफिस कलीग्स को प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को शेयर करने के लिए कुछ खास शुभकामनाएं और संदेश2 / 8नारी एक मां है उसकी पूजा करो, नारी एक बहन है उसका स्नेह करो, नारी एक भाभी है उसका आदर करो, नारी एक पत्नी है उसका प्रेम करो, नारी एक औरत है उसका सम्मान करो. 3 / 8औरत जज़्बात है उसे महसूस करो, ज़माने की दोगली बातों में उसे, किसी भी कठघरे में खड़ा मत करो.4 / 8प्रेम अधूरा औरत के बिना, मान अधूरा औरत के बिना, घर अधूरा औरत के बिना, संंसार अधूरा औरत के बिना.5 / 8बेटी-बहु कभी मां बनकर, सबके ही सुख-दुख को सहकर,अपने सब फर्ज़ निभाती है, तभी तो नारी कहलाती है.6 / 8तुम हंसती रहो तुम चहकती रहो, तुम प्रेरणा बनकर चमकती रहो, तुम हक़ के लिए लड़ो समाज से, एक बदलाव हो तुम्हारी आवाज़ से. 7 / 8'नारी दिवस' बस एक दिवस क्यों, नारी के नाम मनाना है, हर दिन, हर पल, नारी को उत्तम मानो, ये नया ज़माना है.8 / 8कोई भी देश यश के शिखर पर तब तक नहीं पहुंच सकता, जब तक उसकी महिलाएं कंधे से कन्धा मिला कर ना चलें.