1 / 6ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भीषण आग के बाद एक और आफत आ गई। ऑस्ट्रेलिया में धूल भरी आंधी तूफान और ओलावृष्टि का कहर बरपा, जिसे और ज्यादा मुसीबत का माहौल बन गया है।2 / 6राजधानी कैनबरा में सोमवार को जबरदस्त बारिश के साथ ओला भी गिरे, इस वजह से कई शहरों और कस्बों में बिजली सप्लाई को घंटों रोक दिया गया।3 / 6मौसम विज्ञान ब्यूरो ने बताया आंधी तूफान, जबरदस्त ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, जिससे अगले कुछ घंटों में उन इलाकों में बाढ़ आ सकती है4 / 6न्यू साउथ वेल्स के दक्षिण-पूर्व में लोगों को आने वाले तूफान के लिए तैयार रहने को कहा है।5 / 6बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग में करोड़ों जानवर मारे गए है. 2000 से अधिक मकान तबाह हो गए हैं और 28 लोगों की जान चली गई है।6 / 6जंगलों लगी आग से तबाह हुए जंगल को वापस उसी रूप में आने में लगभग 100 साल का समय लग जाएगा।