1 / 7फ्रांस में स्थित एक गांव के स्कूल में 15 भेड़ों का रजिस्ट्रेशन स्कूली छात्रों के रूप में किया गया। यह फैसला इसलिए नहीं लिया गया कि जानवरों में सीखने की क्षमता होती है और उन्हें पढ़ाया-सिखाया जाएगा।2 / 7 इनके एडमिशन की असल वजह यह है कि वहां के प्राथमिक स्कूल की कुछ क्लास को बंद होने से बचाया जा सके।3 / 7वहां की लोकल अथॉरिटी ने 11 क्लासेज में से एक को बंद कर 10 करने का फैसला किया है। इसके पीछे का कारण एडमिशन में छात्रों की घटती संख्या है।4 / 7जिस एक क्लास को बंद करने की बात की जा रही है वहां छात्रों की संख्या 266 से घटकर 261 हो गई। इस बात पर वहीं के एक किसान ने अपनी कुछ भेड़ों का एडमिशन कराने का फैसला किया।5 / 7जिससे छात्रों की कम संख्या के चलते क्लास बंद न हो। लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वहीं का एक किसान अपने कुत्ते के साथ मंगलवार को 50 भेड़ों के साथ स्कूल आया।6 / 7उनमें से जन्म प्रमाण पत्र दिखाने के बाद 15 भेड़ों का आधिकारिक तौर पर एडमिशन किया गया।7 / 7एडमिशन के बाद किसान ने स्कूल के बाहर एक समारोह में भाग लिया जिसमें अध्यापक, बच्चों और कुछ अधिकारियों सहित कुल 200 लोग थे।