19 अरब में बिकने को तैयार है सोने से बना ये आलीशान महल, किचन से लेकर टॉयलेट में जड़ा है बेशकीमती सोना

By स्वाति सिंह | Published: December 9, 2020 05:30 PM2020-12-09T17:30:51+5:302020-12-09T17:31:15+5:30

Next

मार्केट में सेल पर एक ऐसा घर उतारा गया जिसमें सोना ही सोना जड़ा हुआ है।

ये आलीशान घर इजराइल के Caesarea शहर में मौजूद है। इस पूरे घर की मार्बल फ्लोरिंग की गई है।

साथ ही इसमें प्राइवेट स्पा और फिटनेस रूम भी है। इसमें इनडोर पूल भी मौजूद है।

सोने के इस महल के मालिक है मशहूर रूसी बिजनेसमैन वलेरी कोगन (Valery Kogan) वलेरी की कुल संपत्ति 1 खरब 82 अरब 98 करोड़ 62 लाख और 50 हजार आंकी गई है।

वलेरी मॉस्को के Domodedovo एयरपोर्ट के को-ओनर हैं। इजराइल के मेडिटेरियन सी के पास बने उनके इस सोने के महल की कीमत और लुक की वजह से लोगों में इसकी चर्चा हो रही है।

या घरात पाच मोठे बाथरूम आणि दोन लहान बाथरूम्स आहेत.

मेडिटेरियन सी के पास बने आलीशान घर को मार्केट में सेल पर उतारा गया है।

इस महल को बारोक और रोकोको वास्तुकला से इंस्पायर होकर बनाया गया है।

इतकं सुंदर बांधकाम आणि रचना तुम्ही याआधी कधीही पाहिली नसेल.

इसके मालिक हैं वलेरी कोगन जो रूसी व्यवसायी हैं।