1 / 8आप गर्मियों की छुट्टियां प्लान कर रहे हैं, ऐसे वक्त में आपको दमन एंड द्वीप का रुख कर सकते हैं। यह अरब सागर तट पर बसा है। 2 / 8गंगटोक सिक्किम पूर्वोत्तर का खूबसूरत राज्य है। गंगटोक शहर के बीचों बीच बना रोप-वे आपको पूरा शहर का 360 डिग्री व्यू दिखाता है। 3 / 8जम्मू और कश्मीर में आप अपने परिवार के साथ घूम सकते है। यहां डल लेक, हाउसबोट, मुगल गार्डन, गुलमर्ग में स्नो आदि का आनंद मिलेगा।4 / 8कन्नुर वाइल्डलाइफ के लिए फेमस है। यह कोयंबटूर से 32 किलोमीटर दूर यह हिल स्टेशन नीलगिरि की पहाड़ियों के बीच बसा है।5 / 8देवों की भूमि में स्थित मैक्लॉडगंज और धर्मशाला की सैर कर सकते हैं। यहां बौद्ध मॉनेस्ट्री, लैंडस्केप, पहाड़ देख सकते हैं। 6 / 8राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है माउंट आबू। यहां का दिलवाड़ा मंदिर बहुत खूबसूरत है। 7 / 8केरल में स्थित मुन्नार चाय के बगान के लिए जाना जाता है। फोर्ट कोचीन में किसी शाम भरतनाट्यम की लाइव प्रस्तुति जरूर देखें। 8 / 8दिल्ली से कॉर्बेट नैशनल पार्क तक की दूरी 270 किलोमीटर है। यहां आप कुदरत के नजारों को देखते-देखते रोड ट्रिप कर सकते हैं।