1 / 9भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा एक फैशन मैगजीन के कवरपेज पर बेबी बंप से साथ नजर आई है।2 / 9सानिया की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। 3 / 9बता दें कि सानिया ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी और इस साल अप्रैल के महीने में दोनों ने नए मेहमान के आने के बारे में सोशल मीडिया के जरिए बताया था।4 / 9हाल ही में सानिया ने फैशन मैगजीन जेएफडब्ल्यू के लिए अपना बेबी बंप फोटोशूट कराया था।5 / 9मैगजीन के कवर पेज पर सानिया के हवाले से लिखा गया है, 'गर्भावस्ता कोई बाधा नहीं है। यह ताकत और प्रेरणा देता है।'6 / 9इस फोटोशूट में सानिया बेहद ही खूबसूरत लग रही है और ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं7 / 9जिसे उनकी बहन अनम मिर्जा ने डिजाइन किया है। सानिया ने अपनी फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा 'आई फील ब्लू।'8 / 9हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सानिया को बेबी बंप के साथ नजर आ रही हों।9 / 9सानिया इससे पहले कई बार अपने बेबी बंप के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई हैं।