1 / 9हिना खान हाल ही में बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के तीसरे दिन रैम्प वॉक करते हुए नजर आईं थी। इस दौरान पीच कलर के लहंगे में हिना के सादगी भरे लुक को देख दर्शक और फैंस देखते ही रह गये।2 / 9पीच कलर के लहंगे के साथ लाइट मेकअप ने उनके लुक पर चार चांद लगा दिए।3 / 9हिना खान टीवी की दुनिया की सबसे पॉप्युलर ऐक्ट्रेस में से एक हैं, इस समय हिना टीवी सीरियल 'कसौटी ज़िंदगी के 2' में अपना जलवा बिखेर रही हैं।4 / 9इस सीरियल में हीना कोमोलिका के नेगेटिव किरदार में नजर आ रही हैं, इस किरदार दर्शक और फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।5 / 9हिना खान ने अपने इस लुक की सभी तस्वीरें अपने ऑफिसियल इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।6 / 9हिना की इन सभी तस्वीरों को लाखों की तादाद में फैंस लाइक कर रहे हैं।7 / 9हिना को सही पहचान टीवी के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मिली थी।8 / 9इसके अलावा हिना रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' का हिस्सा भी रह चुकी हैं।9 / 9इस रैम्प वॉक के दौरान हिना के साथ प्रियांक शर्मा भी नजर आए थे।